Advertisement
धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन बंद: पुलिस-प्रशासन सतर्क, शहर में फ्लैग मार्च
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद किये जाने के बाद बिगड़ी स्थिति में गुरुवार को एलेप्पी एक्सप्रेस व मालगाड़ी में हुई तोड़फोड़ की घटना को देख पुलिस-प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई के मूड में नहीं है. शुक्रवार को स्थिति सामान्य रही. कतरास इलाके के बाजार खुले. निचितपुर रेलवे हॉल्ट, कतरासगढ़ स्टेशन व गंगा-गोशाला पुल के पास पुलिस […]
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद किये जाने के बाद बिगड़ी स्थिति में गुरुवार को एलेप्पी एक्सप्रेस व मालगाड़ी में हुई तोड़फोड़ की घटना को देख पुलिस-प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई के मूड में नहीं है. शुक्रवार को स्थिति सामान्य रही. कतरास इलाके के बाजार खुले. निचितपुर रेलवे हॉल्ट, कतरासगढ़ स्टेशन व गंगा-गोशाला पुल के पास पुलिस वाले चहलकदमी करते देखे गये. इसके अलावा कई टुकड़ियों में पुलिस शहर के कई इलाकों में मुस्तैद देखी गयी.
कतरास: एलेप्पी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ कर यात्रियों को घायल करने व मालगाड़ी के चालक व सह चालक की पिटाई कर लूटपाट करने की घटना की जांच शुरू हो गयी है. उपद्रवी अपने मंसूबों में कैसे कामयाब हो गये, पुलिस-प्रशासन इस पर मंथन कर रहा है. गोशाला पुल के पास राजगंज पुलिस की तैनाती थी, किंतु जब उपद्रवी घटना को अंजाम दे रहे थे, पुलिस वहां नजर नहीं आयी. इस बिंदु पर भी जांच चल रही है कि अगर चालक मालगाड़ी नहीं रोकता, तो एलेप्पी एक्सप्रेस तेतुलमारी में ही रुक सकती थी. किंतु मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी रोक दी. इससे एलेप्पी एक्सप्रेस को जानकारी नहीं मिली और वह उपद्रवियों की शिकार बन गयी. जिला प्रशासन व आरपीएफ की टीमें घटना को लेकर गहन जांच कर रही हैं.
अब भी ड्यूटी बजा रहे कर्मचारी-पुलिस : डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद भी कतरासगढ़ स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी, जीआरपी व आरपीएफ जवान तैनात हैं. वे अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. रेलवे ने अब तक कर्मचारियों व बल को दूसरी जगह नहीं भेजा है. इस निर्णय से सभी आहत भी हैं. कतरासगढ़ स्टेशन पर आरक्षण काउंटर बना रहेगा. आज करीब 11 बजे तक 45 रिजर्वेशन किये गये. पसरे सन्नाटे के बीच कुछ लोग स्टेशन को यादों में कैद करने के लिए सेल्फी लेते देखे गये. डीएवी कतरास के दो बच्चे भी स्टेशन परिसर पहुंच काफी देर तक निहारते रहे. जब उनसे पूछा गया, तो दोनों ने कहा कि कभी-कभी यहां ट्रेन देखने आते थे. अब सुनते हैं कि यहां ट्रेन नहीं आयेगी, इसलिए देखने चले आये.
झामुमो ने किया क्षेत्र का दौरा : झामुमो नेताओं ने कतरास स्टेशन परिसर, पचगढ़ी बाजार आदि इलाकों का दौरा कर जनांदोलन की सफलता पर जनता को बधाई दी. नेताओं ने कहा कि स्टेशन से कोयला डंप बनाकर रैक भेजने की साजिश चल रही है. इसे कतई नहीं होने दिया जायेगा. रेलवे लाइन को चालू कराने के लिए आंदोलन जारी रहेगा. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की पदयात्रा का अभिनंदन करते हुए कतरासगढ़ स्टेशन पर स्वागत करने का निर्णय लिया गया. दौरे में राजेंद्र प्रसाद राजा, मोना महतो, विक्की मालाकार, विकास साव, मानिक महतो, भैरवनाथ महतो, गगन पाठक, रंजीत सिंह, साजन महतो, बबलू, विजय, शौकत खान, अजय आदि मौजूद थे.
झामुमो ने किया रेल बंदी का विरोध : तेतुलमारी. झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने कहा कि रेल लाइन बंद होने से करीब दो लाख जनता प्रभावित हुई है. न जाने कितने लोग बेरोजगार हो गये. भाजपा सरकार ने जन विरोधी कार्य किया है. रेल पटरियों के नीचे आग तो बहाना है. आग है तो सरकार ने बुझाने का प्रयास क्यों नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement