फिर पुटकी, करकेंद और बैंक मोड़ में थंडरिंग होने के कारण डीवीसी ने एक घंटे शट डाउन किया. इसी तरह मनइटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह सात बजे से 11 बजे तक रोड चौड़ीकरण के दौरान लगे नये ट्रांसफॉर्मर से उपभोक्ताओं के कनेक्शन जोड़ने के लिए शट डाउन लिया गया. बाद में डीवीसी ने यहां भी शट डाउन लिया.
Advertisement
शहर के कई इलाकों में पांच घंटे कटी रही बिजली
धनबाद. शहर के हीरापुर, धैया, मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार को पांच घंटे बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे. हीरापुर-धैया सब स्टेशन में ऊर्जा विभाग ने गोधर वन फीडर को शट डाउन करके मीटरिंग यूनिट को ठीक करवाया. यह यूनिट पिछले दिन जल गयी थी. इसके लिए सुबह सात बजे […]
धनबाद. शहर के हीरापुर, धैया, मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार को पांच घंटे बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे. हीरापुर-धैया सब स्टेशन में ऊर्जा विभाग ने गोधर वन फीडर को शट डाउन करके मीटरिंग यूनिट को ठीक करवाया. यह यूनिट पिछले दिन जल गयी थी. इसके लिए सुबह सात बजे से 11 बजे तक लाइन कटी रही.
बिलिंग एजेंसी का सर्वर नहीं हुआ ठीक : बिलिंग एजेंसी सार कंपनी के सर्वर में आयी खराबी अभी तक दूर नहीं हो सकी है जिसके कारण बिल बनाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ. ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी रोज दिलासा दे रहे हैं कि कल से शुरू हो जायेगा.
जीएम ने की समीक्षा बैठक : ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने शुक्रवार को दिन भर रेवेन्यू को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिल एजेंसी का सर्वर जैसे ही ठीक होता है, वैसे ही सबसे पहले बड़े उपभोक्ताओं का बिल बनायें. इसमें मॉल, आद्यौगिक क्षेत्र शामिल हैं. उसके बाद ही घरेलू उपभोक्ताओं के बिल बनायें. इससे राजस्व में कमी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement