Advertisement
सांसद और विधायक ने किया दलित के घर भोजन
धनबाद: सबका साथ, सबका विश्वास कार्यक्रम के तहत आज भाजपा नेताओं ने दलित के घर सामूहिक रूप से भोजन किया. इसमें सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह शामिल थे. पहले से तय विकास कार्यक्रम के तहत केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को जगजीवन नगर में हाड़ी पाड़ा स्थित […]
धनबाद: सबका साथ, सबका विश्वास कार्यक्रम के तहत आज भाजपा नेताओं ने दलित के घर सामूहिक रूप से भोजन किया. इसमें सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह शामिल थे.
पहले से तय विकास कार्यक्रम के तहत केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को जगजीवन नगर में हाड़ी पाड़ा स्थित नरेश हाड़ी के आवास में भोजन करने वाले थे. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद संभावित जनाक्रोश को देखते हुए मंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया. लेकिन धनबाद के सांसद, विधायक, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा सहित कई जिला पदाधिकारियों तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भोजन किया.
सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि देश में सबका विकास हो और विकास की रोशनी हर घर में पहुंचे, इसके लिए भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है. पूरे देश के दलित परिवार के विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के लंबे समय तक शासन में रहने के बाद भी विकास से दलित वर्ग वंचित रहा, क्योंकि उन्हें आपके विकास से कोई मतलब नहीं था. मेजबान नरेश हाड़ी ने कहा कि आज पूरा दलित समाज आनंदित तथा प्रसन्न है. इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीतिन भट्ट ,प्रियरंजन, मिल्टन पार्थ सारथी, मिथिलेश राम, उमेश सिंह, विकास सिन्हा, निर्मल प्रधान, हराधन हाड़ी, संतोष हाड़ी, दीपक हाड़ी, राजेश हाड़ी, शोभा देवी, किरण देवी, मीना देवी, आरती देवी, शंकर बांसफोर, किशोर राम, अभिषेक श्रीवास्तव, आशीष पासवान, सत्येंद्र मिश्रा, सत्येंद्र ओझा, श्रीनिवास सिंह, शिवेंद्र सिंह सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
कैटरर्स ने बनाया था भोजन, पत्तल में खाये
भाजपा नेताओं के लिए जगजीवन नगर के हाड़ी पाड़ा में आज भोजन गोयल कैटरर्स ने तैयार किया था. नरेश हाड़ी के यहां आज भोजन में रोटी, चावल, दाल, आलू-पटल की सब्जी, भिंडी की भुजिया की व्यवस्था की गयी थी. सभी को पत्तल में ही भोजन परोसा गया. ग्लास प्लास्टिक का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement