29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपी लाल ने लोगों से की मार्मिक अपील, मैं 76 वर्ष का हो गया, नौजवान जाग जाओ, रोजी-रोटी बचा लो

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश लाल गुरुवार को काफी चर्चित रहे. लोगों से मार्मिक अपील की. नौजवानों से अपने हक के लिए आगे आने को कहा. उम्र की दुहाई दी. सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे. पूरे आंदोलन का हीरो बने रहे पूर्व विधायक लाल. उनका साथ जलेश्वर महतो ने भी दिया. कतरास: घोषित कार्यक्रम के […]

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश लाल गुरुवार को काफी चर्चित रहे. लोगों से मार्मिक अपील की. नौजवानों से अपने हक के लिए आगे आने को कहा. उम्र की दुहाई दी. सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे. पूरे आंदोलन का हीरो बने रहे पूर्व विधायक लाल. उनका साथ जलेश्वर महतो ने भी दिया.

कतरास: घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक ओपी लाल समर्थकों के साथ निचितपुर रेलवे हॉल्ट ट्रेन बंद कराने पहुंचे. इस दौरान श्री लाल ने लोगों से मार्मिक अपील की. कहा कि मैं 76 वर्ष का वृद्ध हूं. कितने दिन बचेंगे. नौजवान अब जाग जाओ. हमारा कोयला दिल्ली जाता है तो प्रधानमंत्री का कार्यालय जगमग होता है. ऐसे में हमारी लाइफ लाइन ट्रेन को बंद कर कैसे पीएम को चैन से रहने देंगे. यहां के लोगों की रोजी-रोटी को छीनने नहीं देंगे. हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है. मगर प्रशासन ने इस इलाके को छावनी में तबदील कर दिया है.

अचानक डीसी ट्रेन को बंद कर दिया. यह किसी की जागिर है कि जब चाहे बंद कर दे. गरीबों की पेट पर लात मार दी. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब खेल किया गया है. गरीब महिला सब्जी बेचने कतरास पहुंचती थी. अपना रोजगार चलाती थी. छात्र-छात्राएं डीसी ट्रेन से स्कूल-कॉलेज जाते थे. अब क्या होगा. नेता, माफिया व कोयला चोरों ने यह साजिश रची है. हमारा खून अभी पानी नहीं हुआ है. प्रशासन पहली गोली मुझे मारे. मगर हम गरीब जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. 20 दिन के अंदर सरकार डीसी रेल लाइन को चालू करे, अन्यथा हमारा आंदोलन उग्र होगा. साथ ही, उन्होंने निचितपुर रेलवे हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग की. हमारे साथ कुछ ऐसे तत्व घुस गये हैं, तो हुड़दंग करेंगे. यहां के नौजवान ऐसा ना होने दें. वैसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें. इसके बाद श्री लाल समर्थकों के साथ हॉल्ट की ओर बढ़े, जहां पुलिस ने समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

हुड़दंगियों को पुलिस ने खदेड़ा

ओपी लाल की गिरफ्तारी के बाद दर्जनों की संख्या में कुछ हुड़दंगी पहुंच गये और श्री लाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. यह देख वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हुड़दंगियों को खदेड़ दिया.

आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे : जलेश्वर महतो

ओपी लाल की गिरफ्तारी के तकरीबन आधा घंटा बाद आजसू के जिला सचिव जिप सदस्य सुभाष राय, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा पहुंचे. फिर आधा घंटा के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो पहुंचे. यहां श्री महतो ने कहा कि डीसी रेल लाइन बंद करना कहीं से भी उचित नहीं था. भाजपा सरकार कतरास की गरीब जनता के पेट पर लात मारी है. पीएम मोदी ने 15 लाख का हवा-हवाई का सपना दिखाया. रेल लाइन को बंद करने का फरमान एसी रूम में बैठ कर तय होता है. कहा कि वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. एक मंच पर सबको आगे आना होगा. जनता में आक्रोश है. इसका नतीजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. मौके पर रोबिन पॉल, बबलू बनर्जी, रंजीत पांडेय आदि थे.

कहीं से भी रैक को जाने नहीं देंगे : सुभाष

पत्रकारों से जिप सदस्य सुभाष राय ने कहा कि बीसीसीएल-डीजीएमएस की गलत रिपोर्ट पर कतरास को उजाड़ दिया है. अब बीसीसीएल बंद किये स्टेशनों पर सर्वे कर रैक निकालने की तैयारी कर रही है, जिसे कतई होने नहीं दिया जायेगा. स्टेशन की पटरियों को उखाड़ा गया तो खदेड़ दिया जायेगा. सरकार ने जनता की भावना से खिलवाड़ किया है. कोयले की कमाई के लिए यह सब रचा गया है.

सबको एकजुट होना होगा : राजा

झामुमो के जिला सदस्य राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि जनता का आक्रोश बढ़ रहा है. यह रेल लाइन कतरास कोयलांचल की लाइफ लाइन थी. उसे बगैर जनता के राय लिये ही बंद कर दिया गया. यह रेल लाइन अभी कई वर्षों तक चलती. कुछ जानकारों ने भी इस आग को बुझाने का दावा किया. ऐसे विशेषज्ञों का सहयोग लेना चाहिए था. सरकार के इस गलत फैसला का जवाब यहां की जनता अवश्य देगी.

निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए रची गयी साजिश : आनंद महतो

फुलारीटांड़. केंद्र व राज्य सरकार कॉरपोरेट घराना व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. देश की 90 फीसदी जनता इन्हीं लोगों के अधीन है. आउटसोर्सिंग कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए ही डीसी लाइन बंद की गयी. सरकार के खिलाफ मजदूर, किसान, कोयला मजदूर आंदोलनरत हैं. उक्त बातें मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने खरखरी में आयोजित प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि डीसी लाइन बंद होने से काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. मजदूर-किसान व जन विरोधी कार्य के लिए सरकार का हर कदम पर विरोध होगा. केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार जाति व धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है. मौके पर शेख रहीम, याकूब अंसारी, अजय महतो, गोपाल महतो, अशोक दसौंधी, मुन्ना खान, माणिक महतो, शेख अनवर, शेख कलाम, संजय प्रसाद, गुजर महतो, राजेश महतो, बंशी महतो, शेख जुमर अली, विभाष कुमार, चंद्रिका महतो, अकबर अंसारी, महेंद्र कुमार राणा, मगन सिंह आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर महतो और संचालन हीरा लाल महतो ने किया.

कोयला खदान लूटने के लिए बंद की गयी लाइन : लालू यादव

रांची. राजद अध्यक्ष लालू यादव गुरुवार को रांची पहुंचे. वह सीबीआइ कोर्ट में हाजिर होने के लिए रांची आये हैं. एयरपोर्ट पर श्री यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल हो रही है. अपनी विफलता को छिपाने के लिए रोज नये-नये हथकंडे अपनाती है. केंद्र सरकार एक साजिश के तरह रेलवे को निजी हाथों में देना चाहती है. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से ट्रेन के परिचालन पर कहा कि यह कोयला खदान लूटने की साजिश है. श्री यादव ने कहा कि पूरे देश में किसानों की स्थिति खराब है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. एक ओर राज्य सरकार मोमेंटम का अायोजन कर झारखंड को उड़ा रही है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. झारखंड के किसानों की स्थिति देश में सबसे ज्यादा खराब है. एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने श्री यादव का स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, महासचिव कैलाश यादव, विजय राम, शंभु चंद्रवंशी, अर्जुन यादव, वी यादव, गौरी शंकर यादव, सतरूपा पांडेय आदि शामिल थे.

घटनाक्रम : परत दर परत

सुबह 5.00 बजे निषेधाज्ञा लागू वाले स्थल पर स्थानीय पुलिस व आरपीएफ पहुंची

6 बजे : लोगों का जुटान सभी जगह होने लगा.

6.30 बजे : पुलिस ने निषेधाज्ञा स्थल पर बेरिकेडिंग की, बीडीओ, थानेदार व दंडाधिकारी पहुंचे.

7 बजे : आंदोलनकारियों ने किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगायी.

7.30 बजे : निचितपुर रोड पर लोग जुटे और प्रधानमंत्री, विधायक ढुलू महतो के खिलाफ नारेबाजी की

7.50 बजे : बाइक से हेलमेट लगाकर निचितपुर पहुंचे ओपी लाल व उनके समर्थक. 7.55 बजे : माइक लगाकर जनता को ओपी लाल ने किया संबोधित.

8.20 बजे : ओपी लाल सहित उनके समर्थक ट्रेन रोकने हॉल्ट की ओर बढ़े तो थानेदार सुषमा कुमारी ने किया गिरफ्तार.

8.30 बजे : गिरफ्तारी के बाद पुलिस को राहत

9.15 बजे : आंदोलन के समर्थन में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, जिप सदस्य सुभाष राय, झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा हॉल्ट पहुंचे, पत्रकारों से बात की.

9.40 बजे : रेल दो या जेल दो के नारे के साथ ये लोग हॉल्ट की ओर बढ़े, जहां तीनों के अलावा अन्य की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली.

10.10 बजे : आंदोलनकारी पचगढ़ी शहर से पैदल मार्च कर दुकानों को बंद कराते हुए निकले.

10.45 बजे : गोशाला पुल के ऊपर से मालगाड़ी पर पथराव कर रोक दिया गया.

10.50 बजे : धनबाद-एलेप्पी पर पथराव किया जाने लगा, रुक गयी ट्रेन

10.55 बजे : पुलिस टीम पहुंची और तीन को गिरफ्तार कर लिया.

11.25 बजे : एलेप्पी को रवाना कर दिया गया.

11.40 बजे : एसडीएम राकेश कुमार, ग्रामीण एसपी आशुतोष कुमार पहुंचे.

11.43 बजे : एडीएम व पुलिस बल पहुंचा.

12.10 बजे : डीसी व एसएसपी गोशाला पुल पहुंचे.

12.25 बजे : निचितपुर हॉल्ट पहुंचे, यहां अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. 12.35 बजे : डीसी-एसएसपी कतरास शहर पहुंचे और जायजा लेते हुए धनबाद की ओर रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें