पुटकी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ(ददई गुट) ने 23 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को पीबी एरिया के सभागार में प्रबंधन से वार्ता की. मांगों में क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था, बिजली, स्थानीय बेरोजगारों की रोजगार आदि शामिल है.
जीएम की अनुपस्थिति में सुनील निगम ने वार्ता में सभी मांगों पर नियमानुसार पहल का आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से जयंत कुमार, पीके द्विवेदी व संघ की ओर से सुरेंद्र पांडेय, बबलू मोदक, आइके दुबे, पवन मिश्रा, रामप्रवेश पंडित, इरफ़ान अहमद, कोकिल बाउरी, विजय, राघव महतो, सुनीता देवी, योगेंद्र पासवान, गीता देवी, सरोज देवी, आरती देवी सहित भारी संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे.