29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिट वाटर को ड्रिंकिंग वाटर बनायेगा निगम

धनबाद: कोलियरी क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या से जूझने वालों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पिट वाटर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा. नगर निगम पिट वाटर का ट्रीटमेंट कर ड्रिंकिंग वाटर बनायेगा. लगभग एक सौ करोड़ की लागत से निगम 30 प्वाइंट पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगायेगा. बीसीसीएल से सहमति हो चुकी […]

धनबाद: कोलियरी क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या से जूझने वालों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पिट वाटर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा. नगर निगम पिट वाटर का ट्रीटमेंट कर ड्रिंकिंग वाटर बनायेगा. लगभग एक सौ करोड़ की लागत से निगम 30 प्वाइंट पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगायेगा. बीसीसीएल से सहमति हो चुकी है. 14 जून को रांची में बीसीसीएल व नगर निगम के बीच एमओयू होगा. एमओयू के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की दिशा में पहल शुरू की जायेगी. लंबे अरसे बाद पहल शुरू की गयी है.

मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह तक कोलियरी क्षेत्र में पिट वाटर का जायजा लिया गया. यहां के लोगों की स्थिति बहुत ही भयावह है. लोग पिट वाटर पीने को विवश हैं. पिट वाटर के उपयोग से उन्हें नाना प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. ड्रिंकिंग वाटर के साथ कृषि के लिए भी निगम पानी देगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में एमओयू होगा.

बीसीसीएल देगा होल्डिंग टैक्स : होल्डिंग टैक्स को लेकर बीसीसीएल व नगर निगम के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है. बीसीसीएल ने होल्डिंग टैक्स देने पर सहमति प्रदान कर दी है. कितनी राशि मिलेगी, यह स्पष्ट नहीं है. सोमवार को मेयर ने इसका खुलासा किया. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि बीसीसीएल व निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने निगम क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल की सभी इकाइयों का सर्वे किया. सर्वे के आधार पर होल्डिंग की राशि तय की गयी. बीसीसीएल ने इस पर सहमति प्रदान की है. होल्डिंग टैक्स मिलने के बाद बीसीसीएल के क्षेत्र में भी नगर निगम साफ-सफाई करेगा. बताते चलें कि नगर निगम ने होल्डिंग मद में बीसीसीएल पर 250 करोड़ का दावा ठोंका था. नगर निगम के नोटिस के आलोक में बीसीसीएल ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री की पहल पर आपसी समझौता कर होल्डिंग टैक्स पर सहमति बनायी गयी है.
धनबाद के विकास में सहयोग करेगा बीसीसीएल
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि 14 जून को होनेवाले एमओयू के बाद धनबाद के विकास में नगर निगम व बीसीसीएल संयुक्त रूप से काम करेंगे. ठोस कचरा प्रबंधन के प्लांट के लिए जमीन की दिक्कत नहीं होगी. छोटी जमीन हो या बड़ी, बीसीसीएल से एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होगी.
14 को इइएसएल के साथ एग्रीमेंट
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि शहर में इइएसएल को एलइडी लाइट लगाने का टेंडर मिला है. कंपनी ने 6312 एलइडी लाइट में 4316 लाइट बदल दी है. 8600 नयी एलइडी लाइट लगायी जानी है. लगभग 13 करोड़ का बजट है. कंपनी को सात साल तक मेंटेनेंस करना है. अगले चरण के काम के लिए 14 जून को रांची में एग्रीमेंट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें