17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से छूटते ही फिर भूख हड़ताल पर महिला

धनबाद: आइओसी कर्मी महेंद्र सिंह की विधवा माला सिंह इलाज के बाद फिर सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गयी. उसका कहना है कि जब तक अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिल जाती तब तक वह अपना उपवास नहीं तोड़ेगी. माला का कहना है कि उनके साथ सात लोग अनुकंपा […]

धनबाद: आइओसी कर्मी महेंद्र सिंह की विधवा माला सिंह इलाज के बाद फिर सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गयी. उसका कहना है कि जब तक अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिल जाती तब तक वह अपना उपवास नहीं तोड़ेगी. माला का कहना है कि उनके साथ सात लोग अनुकंपा पर बहाल होने वाले पैनल में थे, छह लोगों को नौकरी मिल गयी.

लेकिन उसे प्रबंधन नौकरी नहीं दे रहा है. बल्कि उलटा उससे बिना पूछे उसका पेंशन शुरू कर दिया है. पेंशन वह नहीं लेगी. दूसरी ओर आइओसी प्रबंधन का कहना है कि पहले प्रावधान था लेकिन अब ऐसा नहीं है.

इसलिए नौकरी दे पाना संभव नहीं है. कई राउंड में आइओसी के प्रतिनिधि के साथ माला की वार्ता धरना स्थल पर हुई लेकिन वह नहीं मानी. इधर लगातार उपवास पर बैठने के बाद जब माला की तबीयत बिगड़ गयी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार के दिन में उसे लेने आयी. लेकिन वह नहीं गयी तब रात में 10 जून को उसे पीएमसीएच में भरती करा दिया गया. वहां से छूटते ही वह फिर से आकर रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें