23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद -चंद्रपुरा रेललाइन बंदी की घोषणा के खिलाफ धरने पर बैठे पूर्व मंत्री मथुरा महतो

कतरास : धनबाद -चंद्रपुरा रेललाइन में ट्रेनों के परिचालन बंद होने की घोषणा ने लोगों को हतप्रभ कर दिया है. इलाके में विरोध का स्वर तेज होने लगा हैं.आज झामुमो नेता व पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कतरासगढ़ स्टेशन में सत्याग्रह धरना दिया. मथुरा महतो के साथ भारी संख्या में उनके सहयोगी भी मौजूद है. […]

कतरास : धनबाद -चंद्रपुरा रेललाइन में ट्रेनों के परिचालन बंद होने की घोषणा ने लोगों को हतप्रभ कर दिया है. इलाके में विरोध का स्वर तेज होने लगा हैं.आज झामुमो नेता व पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कतरासगढ़ स्टेशन में सत्याग्रह धरना दिया. मथुरा महतो के साथ भारी संख्या में उनके सहयोगी भी मौजूद है.

धनबाद-चंद्रपुरा रेल परिचालन बंद के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, कतरास बंद

धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन से जुड़ी है अनगिनत यादें
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन बंदी के विरोध कल कतरास पूरी तरह से बंद था.कतरास थाना चौक और स्टेशन रोड़ पर लोग धरना पर बैठ गये. लोगों का कहना है कि जब तक सासंद, विधायक नहीं आएंगें तब तक उनका धरना जारी रहेगा. ट्रेनों के परिचालन बंद होने की सूचना मिलते ही धनबाद इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया. चौक -चौराहे, दुकान, संस्थान और सोशल मीडिया में लगभग सौ साल पुराने लंबी रेल लाइन के बंदी की चर्चा होने लगी. इस रेल लाईन को धनबाद का लाइफलाइन माना जाता था. रांची , बेंगलुरू से लेकर कई शहरों तक पहुंचने वाली ट्रेनें इसी रूट से होकर चलती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें