18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया का अगला चेयरमैन कौन?

30 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे वर्तमान चेयरमैन, 16 जून को होगा इंटरव्यू पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) 13 जून को लेगी इंटरव्यू धनबाद : कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए साक्षात्कार की तीथि तय कर दी गयी है. पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) 13 जून को इंटरव्यू लेगी. इंटरव्यू में सीसीएल के सीएमडी व […]

30 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे वर्तमान चेयरमैन, 16 जून को होगा इंटरव्यू

पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) 13 जून को लेगी इंटरव्यू
धनबाद : कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए साक्षात्कार की तीथि तय कर दी गयी है. पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) 13 जून को इंटरव्यू लेगी. इंटरव्यू में सीसीएल के सीएमडी व बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी व इसीएल के प्रभारी सीएमडी राजीव रंजन मिश्रा, एमसीएल के सीएमडी अनिल कुमार झा, सीएमपीडीआइ के सीएमडी शेखर शरण के अलावा एनटीपीसी के निदेशक वित्त कुलमणी विश्वाल तथा एनएमडीसी के निदेशक कॉमर्शियल टीआर राव मुख्य रूप से शामिल होंगे.
मालूम हो कि कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन सुतीर्थ भ˜ट्टाचार्य का सेवाकाल 30 अगस्त 2017 तक है. सूत्रों की माने तो कोल इंडिया चेयरमैन पद पर बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह तथा डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्रा आगे चल रहे हैं. इधर, कोल इंडिया के डीटी पद के लिए भी पीइएसबी 15 जून को साक्षात्कार लेगा.
इस पद के लिए रेस में एनसीएल के डीटी गुणाधार पांडेय, सीएमपीडीआइ की डीटी विनय दयाल, सीएमपीडीआइ के डीटी एके चक्रवर्ती, एमसीएल के डीटी ओपी सिंह, इसीएल के डीटी एके सिंह एवं डब्ल्यूसीएल के जीएम माइनिंग अरुण कुमार सिंह हैं. कुछ माह पूर्व एन कुमार के निधन के बाद कोल इंडिया के डीटी का पद रिक्त है. फिलहाल सीएमपीडीआइ के सीएमडी शेखर शरण प्रभार में हैं.
कोल इंडिया के डीटी और एनसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी के लिए भी होगा इंटरव्यू
एनसीएल सीएमडी पद के लिए रेस में हैं कई अधिकारी
कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एनसीएल के सीएमडी टीके नाग 30 सितंबर 2017 को रिटायर हो रहे हैं. एनसीएल के सीएमडी पद के लिए पीइएसबी 13 जून को इंटरव्यू लेगी. एनसीएल के सीएमडी पद की दौड़ में एसइसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस झा, एनसीएल के निदेशक तकनीकी गुणाधार पांडेय, सीसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा, इसीएल के निदेशक तकनीकी बीएन शुक्ला, सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी विनय दयाल व एसइसीएल के निदेशक तकनीकी पीके सिन्हा मुख्य रूप से शामिल हैं. मालूम हो कि एनसीएल के वर्तमान सीएमडी टीके नाग पूर्व में सीसीएल के डीटी पद पर थे. 30 सितंबर 2014 को एनसीएल के सीएमडी पद पर उनका सेलेक्शन हुआ था.
बीसीसीएल के सीएमडी का भी होना है चयन
कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई बीसीसीएल में सीएमडी पद के लिए दौड़ में भी कई अधिकारी शामिल हैं. 14 जून को पीइएसबी इसके लिए इंटरव्यू लेगी. बीसीसीएल के सीएमडी पद के लिए एसइसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस झा, एसइसीएल के निदेशक तकनीकी कुलदीप प्रसाद, एसइसीएल के निदेशक तकनीकी पीके सिन्हा, सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी एके चक्रवर्ती, इसीएल के निदेशक तकनीकी एके सिंह और एसइसीएल के जीएम माइनिंग आरके निगम रेस में हैं. मालूम हो कि बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी टीके लाहिड़ी की सेवानिवृत्ति के बाद सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह बीसीसीएल के सीएमडी के प्रभार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें