Advertisement
प्रधान डाकघर में पोस्टमैन मोबाइल एप योजना शुरू, डाक डिलिवरी पर डिजिटल साइन करायेंगे पोस्टमैन
धनबाद. डाक विभाग के साथ-साथ अब डाकिया भी आधुनिक हो गये हैं. डाक विभाग ने प्रधान डाकघर से जुड़े सभी डाकिया को स्मार्ट डिवाइस से लैस कर दिया है. जल्द ही जिले के अन्य डाकघरों के डाकिया को भी स्मार्ट डिवाइस से लैस किया जायेगा. इस नयी व्यवस्था में डाकिया लोगों से डाक डिलिवरी की […]
धनबाद. डाक विभाग के साथ-साथ अब डाकिया भी आधुनिक हो गये हैं. डाक विभाग ने प्रधान डाकघर से जुड़े सभी डाकिया को स्मार्ट डिवाइस से लैस कर दिया है. जल्द ही जिले के अन्य डाकघरों के डाकिया को भी स्मार्ट डिवाइस से लैस किया जायेगा. इस नयी व्यवस्था में डाकिया लोगों से डाक डिलिवरी की रिसीविंग पेपर पर नहीं, बल्कि मोबाइल ऐप के जरिये डिजिटल सिग्नेचर से लेंगे. विभाग ने सभी डाकियों को जीपीएस सिस्टम से भी कनेक्ट कर दिया है.
प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि डिजिटल भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए विभाग ने रियल टाइम डिलिवरी अपग्रेडेशन परियोजना की शुरुआत की है. इसके तहत पोस्टमैन मोबाइल एेप शुुरू किया गया है. इसके जरिये किसी भी डाक की डिलिवरी के वास्तविक समय की सूचना विभाग को मिल जायेगी.
स्मार्ट फोन लेकर डाक बांटेंगे पोस्टमैन
श्री सरकार ने बताया कि पोस्टमैन अब डाक बांटने के समय अपने क्षेत्र में स्मार्ट फोन लेकर जायेंगे, जिसका जीपीएस सिस्टम चालू रहेगा. इस योजना के अनुसार पंजीकृत डाक के वितरण के समय डाकिया मोबाइल एप पर ई-डिलिवरी फार्म पर उपभोक्ता का साइन लेगा और उसी समय डाक वस्तु को ट्रैक करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर इसे अपडेट कर देगा. इससे जहां भी डाक की डिलीवरी होगी उसकी टाइमिंग का तुरंत पता चल जायेगा. इससे उपभोक्ताओं को अपने डाक को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement