Advertisement
डीसी ने शहर को पॉलिथीन मुक्त करने की शपथ दिलायी
धनबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को विवाह भवन (बाबूडीह) में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया. उपायुक्त ए दोड्डे ने निगम अधिकारी व कर्मचारियों को शहर को पॉलिथीन मुक्त करने की शपथ दिलायी. उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण को सबसे अधिक पॉलिथीन प्रभावित कर रहा है. […]
धनबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को विवाह भवन (बाबूडीह) में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया. उपायुक्त ए दोड्डे ने निगम अधिकारी व कर्मचारियों को शहर को पॉलिथीन मुक्त करने की शपथ दिलायी. उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण को सबसे अधिक पॉलिथीन प्रभावित कर रहा है.
इसका उपयोग बंद करें. अपने घर से ही इसकी शुरुआत करें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने शहर को स्वच्छ रखने की अपील की. कहा कि नगर निगम अपना काम कर रहा है. स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करें. सबकी भागीदारी से ही शहर स्वच्छ बनेगा. कार्यक्रम के बाद उपायुक्त ने विवाह भवन के परिसर में पौधे लगाये. मौके पर अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, पार्षद अशोक पाल, जय कुमार, सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता, सभी अभियंता, सिटी मैनेजर, विभिन्न समाजिक संस्था के प्रतिनिधि, सरायढ़ेला चेंबर अध्यक्ष शिवाशीष पांडेय, प्रेम कुमार आदि थे.
घर-घर में डस्टबीन बांटेगा निगम
पर्यावरण दिवस पर मंगलवार से वार्ड नंबर 20 में एक हजार परिवार को दो-दो डस्टबीन बांटा जायेगा. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करनेवाले एनजीओ के माध्यम से निगम क्षेत्र के एक-एक घर में डस्टबीन दिया जायेगा. सेनेटेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सूखा व गीला कचरा रखने के लिए अलग-अलग डस्टबीन होगा. ब्लू डस्टबीन में कागज, प्लास्टिक, रबर, कांच, टीन, मेटल व कपड़ा रखा जायेगा. ग्रीन डस्टबीन में रसोई से निकले बचे हुए खाना, सब्जी का छिल्का, फल, सूखा पत्ता आदि रखा जायेगा. गीला कचरा की कंपोस्टिंग की जायेगी. सूखा कचरा से बिजली उत्पादन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement