धनबाद: प्रकृति का हम पर बहुत ऋण है, जिसे चुकाने के लिए हम सबको प्रकृति के सभी तत्वों का संरक्षण करना चाहिए. अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कोयला नगर नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. मौके पर निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने कहा कि छोटे-छोटे उपाय कर पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है.
निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा पर्यावरण संबंधी कार्य पूरे खनन क्षेत्र के लिए अनुकरणीय बन चुका है. बीसीसीएल की पहचान पर्यावरण संबंधी कार्यों से हो रही है. वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण विभाग) कुमार राजीव ने विभाग की उपलब्धियों के साथ कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) मारिया अहसान ने कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य का संदेश सुनाया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार ने व संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह ने किया.