29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण कर चुकायें प्रकृति का ऋण : पंडा

धनबाद: प्रकृति का हम पर बहुत ऋण है, जिसे चुकाने के लिए हम सबको प्रकृति के सभी तत्वों का संरक्षण करना चाहिए. अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कोयला नगर नर्सरी में […]

धनबाद: प्रकृति का हम पर बहुत ऋण है, जिसे चुकाने के लिए हम सबको प्रकृति के सभी तत्वों का संरक्षण करना चाहिए. अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कोयला नगर नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. मौके पर निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने कहा कि छोटे-छोटे उपाय कर पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है.

निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा पर्यावरण संबंधी कार्य पूरे खनन क्षेत्र के लिए अनुकरणीय बन चुका है. बीसीसीएल की पहचान पर्यावरण संबंधी कार्यों से हो रही है. वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण विभाग) कुमार राजीव ने विभाग की उपलब्धियों के साथ कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) मारिया अहसान ने कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य का संदेश सुनाया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार ने व संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह ने किया.

प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत : पर्यावरण दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, स्लोगन, निबंध, कबाड़ से जुगाड़ और सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर महाप्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) राजपाल यादव, मुख्य प्रबंधक विजय मोदी, सीएमपीडीआइएल के क्षेत्रीय निदेशक मानवेंद्र कुमार, केएनटीए प्रभारी अमित भूषण, जनसंपर्क अधिकारी आरआर प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव पीके महापात्रा समेत बड़ी संख्या अधिकारी व कर्मचारियों के साथ स्कूली बच्चे उपस्थित थे. इसके बाद निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) डी गंगोपाध्याय के अलावा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने सैकड़ों पौधे लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें