25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर भवन के मालिकों को भेजें नोटिस और लोगों को खाली करवायें : डीसी

डीसी ने नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ मेला क्षेत्र के संपूर्ण रूटलाइन में पुराने व जर्जर भवन मालिकों को नोटिस भेजते हुए भवनों को खाली कराने का निर्देश नगर आयुक्त रोहित सिन्हा को दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : बमबम बाबा पथ स्थित एक पुराने तीन मंजिला मकान के ढह जाने और जान-माल की क्षति पर जिला प्रशासन सजग है. मेला क्षेत्र की निगरानी और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक बुलायी. बैठक में डीसी ने नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ मेला क्षेत्र के संपूर्ण रूटलाइन में पुराने व जर्जा भवन मालिकों को नोटिस भेजते हुए भवनों को खाली कराने का निर्देश नगर आयुक्त रोहित सिन्हा को दिया. उन्होंने सीता होटल के समीप गिरे बहुमंजिला भवन के मलबे को हटाने और सभी जर्जर भवन के मालिकों को नोटिस देकर भवन को गिराने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया.अभियान चलाकर जर्जर भवनों पर करें कार्रवाई : डीसी ने बैठक में नगर आयुक्त व एसडीओ को आपसी समन्वय के साथ नगर निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कर जर्जर व पुराने, कमजोर भवन के मालिकों को नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें, टोटो का रूट निर्धारित करें : उन्होंने मेला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था और जाम की समस्या के निराकरण को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को कड़े निर्देश दिये, ताकि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. साथ ही बड़े-छोटे वाहनों के अलावा टोटो का परिचालन मेला क्षेत्र में निर्धारित रूटलाइन पर ही रहे, यह सुनिश्चित करवायें. बैठक में नगर आयुक्त, एसडीओ, डीटीओ, एनडीसी, डीपीआरओ, सहायक नगर आयुक्त, एडीपीआरओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे. हाइलाट्स मेला क्षेत्र की निगरानी व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर डीसी ने दिये निर्देश डीसी ने नगर आयुक्त को दिया सख्त निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें