15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से सदर अस्पताल में सड़ता रहा अज्ञात का शव, दुर्गंध से परेशान रहे लोग

सदर अस्पताल में सीढ़ी के नीचे सोमवार शाम से ही पड़ी रही लाश

देवघर, तीन दिनों से सदर अस्पताल परिसर में अज्ञात 52 वर्षीय पुरुष का शव पड़ा रहा. इस क्रम में शव के सड़ने से बुधवार की सुबह इतनी दुर्गंध फैल रही थी कि मरीजों व उनके परिजनों को पुर्जा कटाने के लिए काउंटर पर, इमरजेंसी कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष व ओपीडी के पास अंदर जाने में काफी परेशानी हुई. स्थिति यह थी कि वहां ड्यूटी करने वाले वार्ड-ब्वॉय, गार्ड व स्वास्थ्यकर्मियों को भी बाहर निकलना पड़ा. इनलोगों ने इंटरनल वाट्सअप ग्रुप में मैसेज किया कि ऐसे में काम करना संभव नहीं हो पायेगा. वहीं मरीज सहित परिजन भी इसका विरोध करने लगे, तो अस्पताल प्रबंधन ने नगर थाने को इसकी सूचना दी. इसके बाद नगर थाने से एसआइ यासिन अंसारी ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा किया, तब करीब 11:30 बजे अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिफ्ट कराया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को 72 घंटे के लिए वहीं रखवा दिया गया है, ताकि कोई पहुंचकर उसकी पहचान कर सके. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार 15 अप्रैल देर शाम में अज्ञात 52 वर्षीय पुरुष का शव बरामद कर लाया गया था, जिसे अस्पताल की सीढ़ी के पास बने शव गृह में रख दिया गया. इतनी गर्मी में मंगलवार 16 अप्रैल को दिनभर शव वहीं रखा रहा, लेकिन नगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम नहीं कराया. अस्पताल द्वारा मामले की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दी गयी, तो बताया गया कि नगर थाने द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मंगलवार शाम से ही शव से दुर्गंध आनी शुरू हो गयी थी. किसी तरह डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, वार्ड ब्वॉय व गार्ड ने ड्यूटी की. बुधवार सुबह में तो इतनी दुर्गंध होने लगी कि लोग अस्पताल भवन में अंदर जाने से कतरा रहे थे. ऐसे में डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने बिना लाश हटवाये ड्यूटी कर पाने में असमर्थता जतायी. इसके बाद अस्पताल द्वारा मामले से नगर थाने को अवगत कराया गया, तब दोपहर में अस्पताल की सीढ़ी के पास से मृतक की लाश को हटवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें