सांसद निशिकांत दुबे व विधायक ने किया शिलान्यास
Advertisement
संथाली गांव में 94.50 लाख की लागत से बनेगी सड़क
सांसद निशिकांत दुबे व विधायक ने किया शिलान्यास जसीडीह : वार्ड नंबर एक के संथाली मुहल्ला में रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने सड़क का शिलान्यास किया. सांसद ने बताया कि करीब 94.50 लाख की लागत से डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस सड़क में दो पुलिया का […]
जसीडीह : वार्ड नंबर एक के संथाली मुहल्ला में रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने सड़क का शिलान्यास किया. सांसद ने बताया कि करीब 94.50 लाख की लागत से डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस सड़क में दो पुलिया का निर्माण भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुहल्ले को जसीडीह मुख्य बाजार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार की मदद से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण लगभग 35 करोड़ की लागत से आगामी जुलाई-अगस्त माह में शुरू किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
सांसद ने कहा कि मुहल्ला के समीप एसपीयाडा की सरकारी जमीन चटर्जी मैदान को कई भू-माफियों द्वार बेचे जाने की जानकारी मिली है. इस जमीन को बेचने और खरीदने वाले जेल जाने के लिए तैयार रहे. इस जमीन पर रेलवे की ओर से प्लेटफार्म बनाये जाने को लेकर बात चल रही है. इस अवसर पर निगम के सीइओ संजय सिंह, वार्ड पार्षद रामकृष्ण प्रसाद, राजन सिंह, दिवाकर गुप्ता, देवता पांडे, मुकेश पाठक, राकेश रंजन, हरी किशोर सिंह, अनिल राम, सतन राम, राकेश राम ऋषि, अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
सदस्यता अभियान में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल : स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव भवन में भाजपा युवा मोरचा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायण दास, जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, युवा अध्यक्ष अभयानंद झा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर प्रदीप कुमार गुप्ता, हरी किशोर सिंह, टुनटुन सिंह, प्रेमानंद झा, दारा सिंह, जसीडीह नगर युवा अध्यक्ष मनीष सिंह, विजय यादव समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement