30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिकालय की जमीन को लेकर टाइटिल सूट दाखिल

देवघर: चर्चित वैदिकालय की जमीन को लेकर अवर न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह की अदालत में टाइटिल सूट संख्या 63/14 दाखिल हुआ है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के विलासी टाउन वैदिकालय के निकट रहने वाले नित्य नारायण झा ने दर्ज कराया है. इसमें जमीन के डीलर नागेंद्र नाथ बलियासे, रवींद्र कुमार दास को प्रथम […]

देवघर: चर्चित वैदिकालय की जमीन को लेकर अवर न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह की अदालत में टाइटिल सूट संख्या 63/14 दाखिल हुआ है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के विलासी टाउन वैदिकालय के निकट रहने वाले नित्य नारायण झा ने दर्ज कराया है.

इसमें जमीन के डीलर नागेंद्र नाथ बलियासे, रवींद्र कुमार दास को प्रथम प्रतिवादी बनाया है जबकि तारानंद झा समेत 33 लोगों को द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ प्रतिवादी बनाया गया है. दाखिल टाइटिल डिकलेशन सूट में जमीन के मालिकाना हक को दिलाने की याचना की गयी है.

कहां है विवाद की जमीन
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 में यह जमीन अवस्थित है. दर्ज सूट के अनुसार मौजा झौंसागढ़ी थाना नंबर 582 में यह बसौड़ी सत्व की जमीन है जिसका प्लॉट नंबर 151 जमाबंदी नंबर 192 है. जमीन की चौहद्दी में उत्तर रघुनाथ रोड, दक्षिण महादेव मारवाड़ी, पूरब सरकारी सड़क तथा पश्चिम जटाधारी पंडा की जमीन है. इसकी वैल्यू 1.72 लाख आंकी गयी है. टाइटिल सूट शपथ के साथ दाखिल कर कहा है कि सूट में वर्णित एक से 19 पारा तक जो भी तथ्य हैं सभी उनकी जानकारी में सत्य हैं. इसका रकवा 9150 वर्गफीट बताया गया है. इसे वैदिकालय धर्मशाला के नाम से लोग जानते हैं. इस धार्मिक प्रकृति की जमीन का विक्रय पत्र बना देने के चलते विवाद कोर्ट तक पहुंचा है.

जो बनाये गये हैं प्रतिवादी : नागेंद्र नाथ बलियासे, रवींद्र कुमार दास, तारानंद झा, मंडलानंद झा, विनोदानंद झा, आनंद किशोर झा, कुलानंद झा, दिवाकर मिश्र, रेणु देवी, मंजू देवी, अनिता देवी, विवेकानंद झा, ओंकारनाथ झा, केशव कुमार झा, अंजनी कुमार झा, उदय चंद्र झा, अरुण कुमार झा, सुभाष चंद्र झा, प्रकाश चंद्र झा, जय चंद्र झा, अरविंद झा, रवींद्र झा, गंगा झा, श्रवण झा, पवन झा, राधेश्याम झा, घनश्याम झा, मुरली मनोहर झा, बिमल कांत झा, राघवेंद्र झा, गौतमी झा, विवेकानंद झा, शिव कुमार झा, राम कुमार झा, प्रभुनाथ झा व प्रेमनाथ झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें