जसीडीह: आसनसोल डिवीजन अंतर्गत कुमड़ाबाद (रोहिणी) स्टेशन के यात्रियों को आज तक पैदल पुल की सुविधा नहीं मिली. इसके कारण यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर आवागमन में रेल पटरी पार करना पड़ रहा है. इसके कारण कई बार यात्री ट्रेन की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं.
रोहिणी वासियों एवं यात्रियों ने बताया कि रेल प्रशासन ने स्टेशन के यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए करीब तीन वर्ष पूर्व कुमड़ाबाद (रोहिणी) में उपरी पैदल पुल का काम रेलवे ठेकेदार द्वारा आरंभ कराया गया. लेकिन कार्य की गति के कारण आजतक पैदल पुल निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
इसके कारण यात्रियों को ट्रेन पर सवार होने व एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आवागमन करने के लिए रेल पटरी का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन विभागीय पदाधिकारी ने अधूरा पड़ा पैदल पुल निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए गंभीर नहीं है. उधर रेलवे सूत्रों ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण रेलवे ठेकेदार का भुगतान डिवीजन से नहीं हो रहा है जिसके कारण ठेकेदार ने काम बंद किये हुए हैं.