देवघर : वर्ष 2015-16 के बकायेदार पैक्सों के विरुद्ध दर्ज नगर थाना कांड संख्या 690/16 के आइओ द्वारा शहर के 12 राइस मिल मालिकों को नोटिस भेजकर थाना बुलाया गया. उक्त मिल मालिकों से पुलिस इस कांड के सिलसिले में पूछताछ करेगी. पुलिस द्वारा मिल मालिकों को 25 मई की तिथि से नोटिस निर्गत किया गया. उक्त नोटिस के मिलते ही अधिकांश राइस मिल मालिकों ने लिखित पक्ष नगर थाना में रिसिव भी करा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मदन राइस मिल,
भगवती राइस मिल, चौधरी राइस मिल, देवघर फूड प्रालि व बैद्यनाथ रियल फूड के मालिक खुद नगर थाना पहुंचे. कांड के आइओ से मिलकर अपना लिखित पक्ष रिसिव कराया. जानकारी हो कि डीसी के आदेश के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जिले के 26 पैक्सों के अध्यक्ष/सहायक प्रबंधक के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन व दुरुपयोग की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 690/16 भादवि की धारा 409, 406, 420 के तहत दर्ज मामले में आरोपितों पर 2,53,18,661 रुपये के गबन का आरोप है.