वहां पंडित नारायण पांडेय समेत अन्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर जलग्रहण किया. वापस यज्ञ स्थल पर आकर कलश शोभा संपन्न हुई. इस दौरान शोभा यात्रा में बैंडबाजे व उच्च ध्वनि यंत्रों के माध्यम से रामधुन बजता रहा.
क्षेत्र में भक्ति का माहौल व्याप्त रहा. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में प्रतिदिन प्रवचनकर्ता निकेतन पंडित अनिल सिंह, नारायण पांडेय समेत अन्य की ओर से रामायण पाठ, हवन, आरती और प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ को सफल बनाने के लिए अर्जुन ठाकुर, मुकेश मंडल, विनोद मंडल, हीरेंद्र मंडल, इंदर राउत व विजय मिश्रा समेत अन्य ग्रामीण लगे हैं.