तो क्यों न रहे गंदगी. होल्डिंग बढ़े, नहीं बढ़ा नगर निगम का स्ट्रेंथ
Advertisement
कूड़े-कचरे के ढेर पर दो लाख की आबादी
तो क्यों न रहे गंदगी. होल्डिंग बढ़े, नहीं बढ़ा नगर निगम का स्ट्रेंथ देवघर : देवघर नगर निगम में दो लाख से अधिक जनसंख्या कूड़े-कचरे के ढ़ेर और गंदगी के बीच रहने को मजबूर है. इसका एक मात्र कारण है कि निगम बनने के बाद क्षेत्र विस्तार हुआ. इसमें शहरी एरिया के अलावा 44 गांव […]
देवघर : देवघर नगर निगम में दो लाख से अधिक जनसंख्या कूड़े-कचरे के ढ़ेर और गंदगी के बीच रहने को मजबूर है. इसका एक मात्र कारण है कि निगम बनने के बाद क्षेत्र विस्तार हुआ. इसमें शहरी एरिया के अलावा 44 गांव भी शामिल किये गये. लेकिन स्वच्छता व सफाई के लिए इतनी बड़ी आबादी के लिए मात्र 65 स्थायी सफाई मजदूर ही हैं.
निगम आज भी तकरीबन 379 अस्थायी कांट्रेक्ट के मजदूरों पर आश्रित है. आंकड़े पर गौर करें तो निगम क्षेत्र के 36 वार्ड में तकरीबन 40 हजार होल्डिंग हैं. लेकिन सफाई के लिए एक वार्ड पर मात्र 12 मजदूर औसतन हैं. वार्ड का क्षेत्रफल भी बड़ा है. ऐसे में सफाई कैसे होगी. क्योंकि एक वार्ड में कम से कम 500 से 1000 घर हैं.
यही कारण है कि 12 मजदूर इतने घरों के कूड़े को ठिकाने नहीं लगा सकते. नतीजा है कि वार्डों में गंदगी पसरी रहती है. सभी वार्ड की सफाई नहीं हो पाती है.
इन मुहल्ले में रहता है गंदगी का अंबार
बाबा मंदिर के इर्द-गिर्द, सनमेल बाजार, सब्जी मंडी का इलाका, बरमसिया, एलआइसी मोड़, पुरनदाहा, जलसार रोड, महिला थाना के पास, मंदिर रोड, पटेल चौक, सत्संग नगर, स्टेशन रोड, सुभाष चौक, वीआइपी चौक आदि इलाके में गंदगी का अंबार रहता है.
फैक्ट फाइल
वार्डों की संख्या : 36
निगम की जनसंख्या : दो लाख से अधिक
कुल होल्डिंग्स : लगभग 40 हजार
स्थायी सफाई मजदूर : 65
अस्थायी सफाई मजदूर : 379
एक वार्ड में 12 मजदूरों के भरोसे सफाई व्यवस्था
379 अस्थायी व 65 सफाई मजदूर हैं देवघर निगम में
कांट्रेक्ट के सफाई मजदूरों से निगम ले रहा काम
निगम बनने के बाद उपकरण, वाहन आदि बढ़े
देवघर शहर में लगभग 40 हजार होल्डिंग, आबादी दो लाख से अधिक
अस्थायी सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने का सफाई व्यवस्था पर दिखता है असर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement