मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत. डीसी के आदेश पर एसडीओ कर रहे जांच
Advertisement
डीएसओ पर लगे गंभीर आरोपों की सत्यता की जांच के आदेश
मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत. डीसी के आदेश पर एसडीओ कर रहे जांच पांच मार्च,17 को सरकार के स्तर से जांच प्रतिवेदन देवघर डीसी को भेजा गया 11 अप्रैल को निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने भी डीएसओ से मांगा है जवाब झाविमो मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष के आरोप पर हो रही जांच देवघर : […]
पांच मार्च,17 को सरकार के स्तर से जांच प्रतिवेदन देवघर डीसी को भेजा गया
11 अप्रैल को निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने भी डीएसओ से मांगा है जवाब
झाविमो मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष के आरोप पर हो रही जांच
देवघर : देवघर जिले के वर्तमान प्रभारी डीएसओ दिलीप कुमार सिंह पर लगे गंभीर आरोप के आलोक में सरकार ने जांच के आदेश दिये गये हैं. उन पर आपूर्ति विभाग में नियम व मानकों को ताक पर रखकर काम करने और कई अनियमितताओं का आरोप लगा है. झाविमो मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष गोविंद यादव की अॉनलाइन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने अॉनलाइन शिकायत को देवघर डीसी को रेफर किया. डीसी ने देवघर एसडीओ को पूरे मामले की सत्यता की जांच का आदेश दिया है. इस मामले में सरकार ने डीसी से जांच प्रतिवेदन अॉनलाइन भेजने का निर्देश दिया है.
डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम में गड़बड़ी की पूर्व में भी हुई है जांच :
शिकायत प्रतिवेदन के मुताबिक डोर स्टेप डिलीवरी में अनियमितता का प्रमाण इस बात से मिलता है कि वर्तमान में एसडीओ ने मोहनपुर प्रखंड में जांच के दौरान 800 क्विंटल खाद्यान्न गबन के आरोप में परिवहन अभिकर्ता पर 16 एफआइआर दर्ज कराया था. इसमें सिर्फ एक अभिकर्ता का नाम दीपक कुमार झा का ही एफआइआर में आया दूसरे अभिकर्ता को बचा लिया गया. जबकि एकरारनामे में परिवरहन अभिकर्ता के रूप में दो नाम हैं. यही नहीं बिना निविदा के ही परिवहन अभिकर्ता का चयन तक कर लेने की बाते सामने आयी है.
सरकार ने देवघर डीसी से मांगा अॉनलाइन जांच प्रतिवेदन
कई बिंदुओं पर जांच प्रतिवेदन की मांग
दरअसल, झाविमो मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष ने देवघर डीएसओ की कार्यशैली के संबंध में सरकार के मुख्य सचिव, निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय और सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग के अलावा अॉनलाइन शिकायत की है. अॉनलाइन शिकायत में श्री यादव ने जो आरोप डीएसओ पर लगाये हैं उसमें डोर स्टेप डिलीवरी में व्यापक अनियमितता, श्रावणी मेले के दौरान 2016 में खोले गये 34 केंद्रों से केरोसिन वितरण में अनियमितता,
विभागीय सचिव के आदेश की अनदेखी, कार्य में मनमानी, बिना निविदा के डोर स्टेप डिलीवरी के लिए परिवहन अभिकर्ता का चयन आदि बिंदु शामिल हैं. उधर, उपरोक्त आरोपों पर 11 अप्रैल को निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने भी डीएसओ से जवाब-तलब किया है.
सत्यता की जांच हो रही है : डीसी
प्रभारी डीएसओ के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसंवाद में झाविमो नेता की शिकायत भेजी गयी थी. इसी आलोक में सरकार ने आरोपों की सत्यता की जांच के आदेश दिये हैं. आदेशानुसार देवघर एसडीओ डीएसओ पर लगे आरोपों की सत्यता की जांच कर रहे हैं. आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा. जो भी बातें सामने अायेगी, रिपोर्ट सरकार को भेज दी जायेगी. -अरवा राजकमल, डीसी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement