18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 हजार घरों में होगा डीडीटी का छिड़काव

देवघर : स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला ग्राम स्वास्थ्य समिति की अोर जिले के 1.33 लाख लोगों के मलेरिया से बचाव के लिए चयनित 26 हजार घरों के 95,825 कमरों में डीडीटी का छिड़काव किया जाना है. इस आशय की जानकारी जिला बीवीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया जिले के […]

देवघर : स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला ग्राम स्वास्थ्य समिति की अोर जिले के 1.33 लाख लोगों के मलेरिया से बचाव के लिए चयनित 26 हजार घरों के 95,825 कमरों में डीडीटी का छिड़काव किया जाना है. इस आशय की जानकारी जिला बीवीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया जिले के 39 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के अंतर्गत 232 चयनित गांव में आइआरएस (इंडोर रेसिडयूल स्प्रे) का छिड़काव होना है. उन्होंने बताया किये ये वैसे गांव हैं, जहां पिछले तीन वर्षों के दौरान मलेरिया पॉजिटीव या मलेरिया से आक्रांत होकर किसी मरीज की मृत्यु हुई हो.

बीते तीन वर्ष के दौरान एकत्रित किये गये आंकड़ों के आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग की अोर से मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गयी थी. अब वहां स्प्रे किया जाना है. बीवीडी पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त योजना की तैयारी के लिए बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिला मलेरिया विभाग ने एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया, जिसमें जिले के सभी सीएचसी प्रभारी, मलेरिया संबंधी कर्मचारी व बीपीएम यूनिट के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

ये सभी यहां से ट्रेनिंग लेकर बतौर मास्टर ट्रेनर संबंधित प्रखंडों के मलेरिया उन्मुलन के लिए चयनित गांव के एएनएम, बीटीटी व सहिया को प्रशिक्षित(ट्रेंड) करेंगे. प्रशिक्षण में आइआरएस(इंडोर रेसिडयूल स्प्रे) के छिड़काव की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. ताकि वे प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण उन्हें डीडीटी के घोल तैयार करने से लेकर अन्य सारी सावधानियों की जानकारी दी जायेगी. योजना के तहत जिले के करौं प्रखंड को छोड़कर सात सीएचसी क्षेत्र में लगभग 20 एमटी घोल का छिड़काव होना है. ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन में जिला बीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने सहयोग प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें