20 सूत्री सदस्य सुनिता सिंह के प्रस्ताव पर सारवां प्रखंड के रक्ति गांव में मनरेगा कूप से फर्जी निकासी की जांच का जिम्मा डीडीसी को दिया गया. सदस्य संजीव जजवाड़े ने छत्तीसी में डीप बोरिंग व जलमीनार से रामपुर व बिलासी में जलापूर्ति का प्रस्ताव दिया. राजा साहनी ने शहर में नियमित जलापूर्ति के लिए पतारडीह में अभियंताओं की पोस्टिंग, विशेष प्रमंडल के अभियंताओं का प्रतिनियोजन अन्य विभाग में रद्द करने व वर्षों से पदस्थापित जेइ शैलेंद्र सिंह को हटाने का प्रस्ताव दिया.
Advertisement
प्रस्तावों पर गंभीरता दिखायें अधिकारी
देवघर : जिला 20 सूत्री कमेटी की बैठक प्रभारी मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई. बैठक में पुराने प्रस्तावों का अनुपालन पत्र ससमय 20 सूत्री सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराने पर मंत्री ने नाराजगी प्रकट की. मंत्री ने कहा कि 20 सूत्री में लिये गये प्रस्तावों के अनुपालन में अधिकारी गंभीरता […]
देवघर : जिला 20 सूत्री कमेटी की बैठक प्रभारी मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई. बैठक में पुराने प्रस्तावों का अनुपालन पत्र ससमय 20 सूत्री सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराने पर मंत्री ने नाराजगी प्रकट की. मंत्री ने कहा कि 20 सूत्री में लिये गये प्रस्तावों के अनुपालन में अधिकारी गंभीरता दिखायें. 20 सूत्री सदस्य एनुल होदा के प्रस्ताव पर मधुपुर में सरकारी मदरसा व मत्स्य विभाग के तालाब में झारखंड सरकार को बोर्ड अविलंब लगाने का निर्देश दिया. 20 सूत्री सदस्य बिहारीलाल ठाकुर ने नगर निगम के एइ समीर सिन्हा व जेइ मुकुल कुमार का संविदा समाप्त होने के बाद भी काम लेने का मुद्दा उठाया, इस पर सीइओ ने मंत्री को बताया कि दोनों की संविदा समाप्त हो चुकी है, लेकिन निगम के पास अभियंताओं की कमी है, इसलिए दोनों से डेली वेजेज पर काम लिया जा रहा है. विभाग से अभियंताओं की पोस्टिंग होने के बाद दोनों को हटा दिया जायेगा.
46 लाख के गबन के आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठा : बैठक के दौरान 20 सूत्री उपाध्यक्ष नवलकिशोर राय ने नगर थाना कांड संख्या 704/15 में जगत सेवा समिति (बैजनाथपुर) के सचिव सुधीर दास पर 46 लाख रुपये गबन की प्राथमिक दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया व पूरा दस्तावेज बैठक में प्रस्तुत किया. मंत्री ने इस मामले में सीसीआर डीएसपी को दस्तावेज सौंपते हुए जांच का निर्देश दिया व अगली बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया. श्री राय ने देवघर प्रखंड में गरीबों का नाम एमओ द्वारा राशन कार्ड से हटाने की जांच का प्रस्ताव दिया. प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव ने मनरेगा में पशु शेड का भुगतान सीधे लाभुकों के खाते में करने का प्रस्ताव दिया. बैठक में डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी जनमेजय ठाकुर, 20 सूत्री नप अध्यक्ष संजय यादव, सीइओ संजय कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी आरके भूषण आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement