21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर सीएस न्यायालय में पेश, शोकॉज के बाद वारंट रिकॉल

दुमका: देवघर के सीएस डाॅ शिवचन्द्र झा मंगलवार को दुमका के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेन्द्र नाथ पांडेय की अदालत में हाजिर हुए और न्यायालय के आदेश के आलोक में कारण पृच्छा दाखिल कर वारंट रिकॉल का अनुरोध पत्र दाखिल किया. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद सिविल सर्जन के अनुरोध को स्वीकृत […]

दुमका: देवघर के सीएस डाॅ शिवचन्द्र झा मंगलवार को दुमका के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेन्द्र नाथ पांडेय की अदालत में हाजिर हुए और न्यायालय के आदेश के आलोक में कारण पृच्छा दाखिल कर वारंट रिकॉल का अनुरोध पत्र दाखिल किया. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद सिविल सर्जन के अनुरोध को स्वीकृत कर सिविल सर्जन के खिलाफ पूर्व में जारी जमानतीय वारंट को वापस लेने के आदेश दे दिया.

इस मामले में न्यायालय के सख्त रूख को देखते हुए मामले से संबंधित मेडिकल जांच प्रतिवेदन देनेवाले चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सोवान मुर्मू, डाॅ शंकर लाल मुर्मू और डाॅ नवल किशोर सिंह भी न्यायालय में हाजिर हुए, जिनका सरकार की ओर से लोक अभियोजक एबी सिंह ने गवाह बयान दर्ज कराया. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राघवेन्द्र नाथ पांडेय द्वारा प्रति परीक्षण किये जाने के बाद तीनों गवाहों को न्यायालय से मुक्त किया गया.

इस मामले में न्यायालय द्वारा अनुसंधान कर्ता गवाह पुलिस पदाधिकारी नयन सुख दादेल को गवाही हेतु न्यायालय में उपस्थित होने के लिए जगुआर के पुलिस महानिरीक्षक के माध्यम से सम्मन निर्गत करने के आदेश दिये गये. सुनवाई की अगली तारीख 20 मई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें