21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह में हथियार के बल पर लाखों की डकैती

जसीडीह : थाना क्षेत्र के डाबर ग्राम गायत्री नगर मुहल्ले में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक घर में लाखों की डकैती कर ली है. अपराधियों ने बंगाली प्रसाद के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया व घर के सभी सदस्यों को कब्जे में […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के डाबर ग्राम गायत्री नगर मुहल्ले में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक घर में लाखों की डकैती कर ली है. अपराधियों ने बंगाली प्रसाद के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया व घर के सभी सदस्यों को कब्जे में लेकर घटना का अंजाम दिया है. अपराधियों की संख्या छह से आठ बतायी जा रही है.

चार-पांच की संख्या में अपराधी घुसे थे घर के अंदर : मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चार-पांच अपराधी घर में घुस गये. बाकी सदस्य बाहर नजर थे. इसके बाद आपराधियों ने घर कर सभी सदस्यों को एक-एक कर अपने कब्जे में लेकर अलग- अलग कमरे में बंद कर दिया. इसी दौरान बंगाली प्रसाद की पत्नी के कमरे का दरवाजा तोड़कर अपराधी रिवाॅल्वर व चाकू का भय दिखा कर गोदरेज ओर ट्रंक की चाबी मांगने लगे. चाबी नहीं देने पर अपराधियों ने गोदरेज व ट्रंक का ताला तोड़ दिया.
जसीडीह में हथियार के बल…
वहां रखे 55 हजार रुपये नकद, तीन सोने के चेन, पांच जोड़ा चांदी का पायल, पांच सोने की अंगूठी, बच्चे का आठ जोड़ा पायल, सोने का चेन लॉकेट के साथ, हाथ की बाली, कान की बाली, पासबुक समेत कई समान लूटकर ले गये. भागने के क्रम में अपराधियों ने धमकी दी कि किसी ने हो हल्ला किया तो बेटे काे जान मार देंगे. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, एसआई दुश्यंत सिंह, संजय सिंह घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. ज्ञात हो कि एक साल पूर्व इसी मुहल्ले से किसी घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए योजना बनाते हुए जसीडीह पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया था.
गृहस्वामी को बनाया बंधक, अलग-अलग कमरे में किया बंद
मुख्यगेट का ताला तोड़ कर घुसे थे अपराधी
चार-पांच की संख्या में घर में किया प्रवेश
गृहस्वामी की पत्नी को रिवॉल्वर व चाकू की नोक पर मांगी चाबी
चाबी नहीं देने पर गोदरेज व ट्रंक का तोड़ा ताला
लूट लिये 55 हजार नकद व गहने
हो-हल्ला करने पर बेटे को जान से मारने की दी धमकी
पुलिस मान रही चोरी की घटना
इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी की घटना जैसा लग रहा है. हालांकि घटना को लेकर पीड़ित के ब्यान पर कांड संख्या 166/17 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें