शिकंजा. आधुनिक सुविधाओं से लैस हुई यातायात पुलिस
Advertisement
देवघर में अब पियक्कड़ चालकों की खैर नहीं
शिकंजा. आधुनिक सुविधाओं से लैस हुई यातायात पुलिस मुख्यालय से 10 बटन कैमरा व ब्रेथ एनालाइजर दिया गया है यातायात पुलिस को देवघर : यातायात जिला देवघर में पियक्कड़ चालकों पर अब शामत आने वाली है. अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गये तो पुलिस उन्हें दबोच लेगी. इसके लिए पुलिस अाधुनिक संसाधनों से लैस […]
मुख्यालय से 10 बटन कैमरा व ब्रेथ एनालाइजर दिया गया है यातायात पुलिस को
देवघर : यातायात जिला देवघर में पियक्कड़ चालकों पर अब शामत आने वाली है. अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गये तो पुलिस उन्हें दबोच लेगी. इसके लिए पुलिस अाधुनिक संसाधनों से लैस हो चुकी है. मुख्यालय द्वारा देवघर यातायात पुलिस को 10 बटन कैमरा व ब्रेथ एनालाइजर मिल चुका है. पुलिस अब इन दोनों उपकरणों को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलायेगी. इस दौरान अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चला रहा है तो पुलिस उनके मुंह में ब्रेथ एनालाइजर लगायेगी तथा ऑन द स्पॉट रिपोर्ट निकालेगी. अगर रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो गयी तो दोषी के विरुद्ध प्रतिवेदन भरकर लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करेगी.
साथ ही नये परिवहन एक्ट के तहत दोषी पर फाइन व जेल भेजने की भी कार्रवाई की जा सकती है. इस दौरान सामने वाले किसी तरह की बदसलूकी करते हैं या बाद में अपने को निर्दोष बताएंगे ताे जांच अभियान की वीडियो फुटेज भी पुलिस झट से निकाल लेगी. जांच अभियान में जुटे पुलिसकर्मी बटन कैमरा के साथ ड्यूटी स्थल पर होंगे. इस संबंध में सीसीआर डीएसपी सह यातायात प्रभारी रविकांत भूषण ने बताया कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह पहल आरंभ की जा रही है. उनका संदेश होगा कि वाहन चलाने वाले यातायात नियमों का अनुपालन करें. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऐं और खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य लगायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement