द्वितीय न्यूकॉन-2017 में नवजात के इंफेक्शन पर चर्चा
Advertisement
शिशु काे संक्रमण से बचाने में मां की भूमिका अहम
द्वितीय न्यूकॉन-2017 में नवजात के इंफेक्शन पर चर्चा दो दिवसीय द्वितीय झारखंड न्यूकॉन 2017 का समापन विभिन्न राज्यों से आये शिशु रोग विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार देवघर : सेंट्रल प्लाजा के सभागार में आयोजित द्वितीय झारखंड न्यूकॉन 2017 में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के दो दिवसीय कांफ्रेंस का रविवार को समापन हो गया. कांफ्रेंस […]
दो दिवसीय द्वितीय झारखंड न्यूकॉन 2017 का समापन
विभिन्न राज्यों से आये शिशु रोग विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार
देवघर : सेंट्रल प्लाजा के सभागार में आयोजित द्वितीय झारखंड न्यूकॉन 2017 में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के दो दिवसीय कांफ्रेंस का रविवार को समापन हो गया. कांफ्रेंस में नवजात शिशुओं में होने वाले संक्रमण पर विस्तृत विचार-विमर्श चला. इसमें कई डॉक्टरों ने अपने-अपने व्याख्यान दिये. मुख्य वक्ता दिल्ली के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ डीके झा सहित कोलकाता के डॉ वृजन साहा, रांची के डॉ राजेश कुमार, पटना के डॉ सरोज कुमार, रांची के डॉ हीरेंद्र बरुआ, डॉ अशोक नीलापत्रा ने अपने-अपने तरीके से जानकारी दी. शिशुओं में होने वाले कंपन (चमकी) के बारे में डॉ सरोज कुमार ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
इसके रोकथाम के लिए नयी औषधियों पर चर्चा की गयी. नवजात में संक्रमण के रोकथाम के लिए सबसे महत्वपूर्ण हाथ धोने की क्रिया को बताया गया. साथ ही स्तनपान को सबसे महत्वपूर्ण बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि छह महीने तक शिशु को मां द्वारा स्तनपान कराना काफी आवश्यक है. छह माह के उपरांत सप्लीमेंटरी फूड की जरुरत होती है. संक्रमण से बच्चों को दूर रखने में मां की भागीदारी आवश्यक है. करीब छह माह तक मां को भी सतर्कता रखने की जरुरत है. खान-पान आदि पर मां को विशेष ख्याल रखना चाहिये. दोपहर बाद कांफ्रेंस का समापन हुआ. यह तय हुआ कि झारखंड न्यूकॉन का अगला कांफ्रेंस रांची में होगा. कांफ्रेंस के दूसरे दिन भी विभिन्न दवा कंपनियों का स्टॉल लगा हुआ था. मौके पर डॉ सरोज कुमार, डॉ एनआर नारायण, डॉ नरेश पंडित, आयोजक सचिव डॉ एस ठाकुर, आइएमए सचिव सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शत्रुघ्न सिंह, डॉ आरके चौरसिया, डॉ राजेश प्रसाद, डॉ रमण कुमार, डॉ एके अनुज, डॉ प्रेम प्रकाश व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement