जानकारी के अनुसार चार विद्यालयों से क्षिजित प्रमाण पत्र फरजी तरीके से जारी किये गये थे. जिसे रद्द कर दिया गया. इस अवसर पर पंचायतीराज पदाधिकारी विनोद कुमार दास, बीडीओ विजय कुमार, श्रम पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव, बीइइओ ए मुरमू, वार्डन बेबी कुमारी, रिसोर्स पर्सन निरवानी खालको, शिक्षिका इंदिरा मिश्रा आदि द्वारा छात्राओं के विद्यालय क्षिजित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति एवं आवासीय, बीपीएल प्रमाण पत्रों की जांच की गयी.
केजीएवी में नामांकन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्पायडा सचिव अनिलसन लकड़ा ने कहा कई प्रतिभागी द्वारा दिये गये शैक्षणिक प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पायी गयी है. बीइइओ सारवां को निर्देश दिया गया है कड़ी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट करने का ताकि जिस उद्देश्य से विद्यालय का निर्माण कराया गया है एवं जो अर्हता रखने वाले शिक्षा से वंचित छात्राओं को प्राथमिकता के तौर पर तरजीह दी जा सके. ड्राॅप आउट का बढ़ना सामाजिक समस्या है. इसके दायरे में आने वाले विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. मौके पर मुखिया राजकिशोर भी थे.