देवघर : चांदडीह के समीप अजय नदी सरकंडा घाट से अवैध रुप से बालू उठाव करते पकड़े गये चार ट्रैक्टरों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में सभी ट्रैक्टर के चालकों सहित मालिकों को आरोपित बनाया गया है. तीन ट्रैक्टर चालकों कुंडा थाना क्षेत्र के टेहुनियां निवासी अशोक प्रसाद यादव, मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवाबरन निवासी संजय यादव व कुंडा के ही कुसुमडीह गांव निवासी जनार्दन यादव को कुंडा पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार किया था.
पकड़े गये इन तीनों ट्रैक्टर चालकों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार तीनों ट्रैक्टर चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले को लेकर एएसआइ जेपी पांडेय के प्रतिवेदन पर कुंडा थाना कांड संख्या 41/17 भादवि की धारा 414, माइंस एंड मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आरोप है कि अजय नदी घाट में लीज एरिया के बाहर से बालू उठाव कर अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था. ट्रैक्टर चालकों ने मौके पर बालू से संबंधित कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखाया था. एक ट्रैक्टर को छोड़ कर उसका चालक मौके पर से भाग निकला था.