18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष . लावालौंग बीडीओ पर एसीबी की कार्रवाई से झासा खफा, लगाया बदसलूकी का आरोप

केंद्रीय कमेटी से इस मुद्दे पर शीघ्र बैठक करने का आग्रह एसीबी पर षडयंत्र के तहत बीडीओ आफताब को फंसाने का आरोप देवघर : चतरा के लावालौंग बीडीओ आफताब आलम पर घूस लेने के आरोप में एसीबी द्वारा की गयी कार्रवाई के खिलाफ झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ देवघर इकाई की बैठक अध्यक्ष सह डीडीसी जनमेजय […]

केंद्रीय कमेटी से इस मुद्दे पर शीघ्र बैठक करने का आग्रह

एसीबी पर षडयंत्र के तहत बीडीओ आफताब को फंसाने का आरोप
देवघर : चतरा के लावालौंग बीडीओ आफताब आलम पर घूस लेने के आरोप में एसीबी द्वारा की गयी कार्रवाई के खिलाफ झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ देवघर इकाई की बैठक अध्यक्ष सह डीडीसी जनमेजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ आफलाब आलम की गिरफ्तारी पर झासा ने सवाल खड़ा किया है. झासा का आरोप है कि एसीबी अधिकारियों इस कार्रवाई में पारदर्शिता नहीं दिखायी है. झासा चतरा इकाई द्वारा गठित जांच टीम के अनुसार एसीबी ने षडयंत्र के तहत बीडीओ आफताब को फंसाया है,
बीडीओ द्वारा एसीबी टीम को सबके सामने तलाशी लेने व हाथ धुलाने का अनुरोध किये जाने के बाद भी एसीबी टीम ने ऐसा नहीं किया. साथ ही बदसलूकी के साथ गिरफ्तारी किया. झासा का आरोप है कि बगैर महिला बल के साथ बीडीओ के घर की तलाशी ली गयी व उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये व दोषी एसीबी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाये.
एसीबी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो झासा के अधिकारी सामूहिक हड़ताल पर जायेंगे. साथ ही केंद्रीय कमेटी से इस मुद्दे पर शीघ्र बैठक करने का आग्रह किया गया. बैठक में अपर समाहर्ता एके दुबे, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी सुधीर कुमार दास, भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, गोपनीय प्रभारी देवलाल उरांव,
एनडीसी शैलेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र कुमार गुप्ता, मधुपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, देवीपुर बीडीओ विभूति मंडल, मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक, सारठ बीडीओ निशा कुमारी सिंह, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, करौं बीडीओ अखिलेश कुमार, रौशन कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें