देवघर : वित्त वर्ष (2016-17) समाप्त होने के बाद विद्युत एरिया बोर्ड, दुमका की पहली बैठक में महाप्रबंधक राम उदगार महतो ने मार्च के बाद एरिया बोर्ड के कलेक्शन की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मार्च महीने में जिस तरह कलेक्शन हुआ अौर विभागीय कोष में राजस्व जमा हुआ है. उसी अनुरूप अप्रैल महीने में कलेक्शन जारी रखना है, ताकि आगे चलकर लक्ष्य प्राप्ति में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो.
उन्होंने कहा कि समय रहते श्रावणी मेला की तैयारी शुरू कर दें, ताकि आने वाले दिनों में वर्क लोड कम हो अौर सहूलियत मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो . जीएम ने गरमी को देखते हुए समर एक्शन प्लान को धरातल पर उतारते हुए अोवर लोडेड विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने का काम करें. बैठक में साहिबगंज सर्किल के अधीक्षण अभियंता गोपाल प्रसाद सिंह, दुमका सर्किल के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, देवघर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, विद्युत सहायक अभियंता शेखर सुमन समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.
श्रावण से पूर्व शिवगंगा व बाबा फीडर का काम पूरा करें
जीएम ने निर्देश दिया कि देवघर में चल रहे अंडर ग्राउंड केबलिंग वर्क के तहत बाबा मंदिर के आसपास के इलाके में एजेंसी शिवगंगा व बाबा मंडिर फीडर का काम श्रावणी मेला से पहले पूरा करें अौर विभाग को हैंडअोवर करें.