देवघर : संताल परगना के छह जिले युवकों के लिए एयर फोर्स सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. दक्ष युवाओं के लिए एयरफोर्स भरती रैली 23 से 25 अप्रैल तक देवघर कॉलेज मैदान में होगी. इस भरती रैली में संताल के छह जिले देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज व पाकुड़ के युवा भाग लेंगे.
उक्त जानकारी समाहरणालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एयर फोर्स के विंग कमांडर अनिल अशोक मैंदर्गी व देवघर डीसी अरवा राजकमल ने दी. डीसी ने विंग कमांडर को भरती रैली में हर संभव प्रशासनिक सहयोग देने की बात कही. डीसी ने व्यवसायी व होटल संचालकों से आहवान किया है कि संताल के छह जिले के गरीब यूथ भरती में आयेंगे, इसलिए सस्ते और रियायती दर पर खान-पान की सामग्री उपलब्ध करायें ताकि सभी युवा देवघर से अच्छा संदेश लेकर जायें.
शिक्षण प्रमाण-पत्र व आवासीय संंबंधित जिले का हो : विंग कमांडर ने बताया कि भरती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का 10+2 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र संबंधित जिले का होना चाहिए या उस जिले के एसडीओ द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा औसत 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए. किसी भी पद के लिए अभ्यर्थी को लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा. एयरफोर्स ने इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित किया है.
मेडिकल सहायक के लिए इंटर साइंस अनिवार्य : श्री मैंदर्गी ने बताया कि मेडिकल सहायक के लिए अभ्यर्थी को साइंस इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी में औसत 50% अंक के साथ पास होना चाहिए.
एयरफोर्स भरती रैली…
तथा अंग्रेजी में भी 50% अंक प्राप्त होना चाहिए. 07 जुलाई, 1997 से 20 दिसंबर-2000 तक की जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे. इसके लिए लंबाई न्यूनतम 165 सेमी होना अनिवार्य है. इससे कम जिनकी ऊंचाई है वे न आयें. साथ ही सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर ही आयें. अन्यथा भरती रैली में शामिल नहीं हो पायेंगे. इस अवसर पर एसडीओ देवघर सुधीर गुप्ता, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा व देवघर सीओ शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.
संताल के युवकों के लिए सुनहरा अवसर
देवघर कॉलेज मैदान में होगी भरती रैली
विंग कमांडर अशोक मैंदर्गी ने दी जानकारी
देवघर डीसी ने कही हर संभव सहयोग की बात
मूल प्रमाण पत्र लेकर ही आयें
165 सेमी ऊंचाई वाले ही भरती रैली में आयें