25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ दुकानदारों का प्रतिनिधि मंडल एसडीअो से मिला

देवघर : देवघर फुटपाथ दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन की अोर से शिवगंगा व स्टेशन के समीप चलाये गये अतिक्रमण हटाअो अभियान के तहत फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष उत्पन्न रोजी-रोटी की समस्याअों को एसडीअो के समक्ष रखने का काम किया. दुकानदारों की पूरी बातों […]

देवघर : देवघर फुटपाथ दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन की अोर से शिवगंगा व स्टेशन के समीप चलाये गये अतिक्रमण हटाअो अभियान के तहत फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष उत्पन्न रोजी-रोटी की समस्याअों को एसडीअो के समक्ष रखने का काम किया. दुकानदारों की पूरी बातों को सुनने के बाद एसडीअो ने कहा कि शिवगंगा के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गयी है. वहीं शिवगंगा के समीप किसी तरह की कोई बड़ी घटना हो जाती है. उसकी जानकारी आसपास रहनेवालों को नहीं होती, यह अफसोस जनक है. कानून को सहयोग करना चाहिये.
वे अतिक्रमण न करें, कानून के दायरे में रहकर ही वे सभी दुकान लगायें. हमें कोई परेशानी नहीं होगी. इससे पूर्व फुटपाथ दुकानदारों का प्रतिनिध मंडल निगम भी पहुंचा, मगर सीइअो से मुलाकात नहीं हो सकी. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार बरनवाल समेत कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य बिरजू राउत, मनोज केसरी, रजनीकांत,राजेश, राजकुमार केसरी, छोटी दास, नरेश यादव आदि शामिल थे.
कहते हैं एसडीअो
सड़क के समीप झुग्गी-झोपड़ी नहीं लगायें. कबूतर धर्मशाला, भट्टर धर्मशाला व शिवगंगा इलाके में स्थायी दुकान लगाकर अतिक्रमण न करें. ठेले पर दुकान लगाकर रोजाना खरीद-बिक्री करें. इस पर प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं होगी अौर न हटाये जायेंगे.
सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीअो, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें