21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ को ले फ्लैग मार्च

तैयारी. सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने की है पुख्ता तैयारी धार्मिक स्थलों पर अवांछित कारनामे अंजाम देकर सौहार्द बिगाड़ने वालों को सख्त संदेश देते हुए प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. मधुपुर : करौं व मधुपुर क्षेत्र में लगातार धार्मिक स्थलों पर रंग व शराब की […]

तैयारी. सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने की है पुख्ता तैयारी

धार्मिक स्थलों पर अवांछित कारनामे अंजाम देकर सौहार्द बिगाड़ने वालों को सख्त संदेश देते हुए प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया.
मधुपुर : करौं व मधुपुर क्षेत्र में लगातार धार्मिक स्थलों पर रंग व शराब की बोतल फेंक कर सौहार्द बिगाड़ने वालों तत्वों पर प्रशासन सख्ती से निपटने की तैयारी कर लिया है. रविवार को भारी पुलिस व्यवस्था के साथ एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीओ संतोष कुमार सिंह, करौं बीडीओ अखिलेश कुमार, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया. शहर के थाना रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, पटेल रोड, एसआर डालमिया रोड, भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड समेत जगदीशपुर, मारगोमुंडा,
\
धमनी, पंदनिया, पिपरा, बसकुपी, मारगोमुंडा, भितिया नावाडी, बारा-बहादुरपुर, टेकरा, गंजोबारी नायकधाम समेत दर्जनों गांवो में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया. फ्लैग मार्च के दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाये रखने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. इस दौरान अतिक्रमणकारियों को भी पुलिस ने हटाया. प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलो की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही निगरानी समिति में दोनों समुदाय के लोगों को शामिल कर कमेटी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें