देवघर: अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा देवघर जिला इकाई की एक बैठक जिला चंद्रवंशी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने की. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. महासभा की ओर से 15 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया.
इसे सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों पर जिला पदाधिकारियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर 11 सदस्यों की टीम बनायी गयी है जिसमें देवघर नगर निगम के लिए केशव राम, बिहारी राम, देवघर प्रखंड में दिलीप वर्मा, मधुपुर नगर पालिका में राजेश रवानी, मधुपुर प्रखंड में नीलकंठ रवानी, बाबूलाल रवानी, देवीपुर में एतवारी रवानी, मोहनपुर में प्रकाश राम, सारवां में परमेश्वर रवानी, सारठ में अशोक रवानी आदि को जिम्मेवारी दी गयी है. यह भी प्रस्ताव लिया गया है कि 11 मार्च को समीक्षात्मक बैठक की जायेगी. बैठक में विजय वर्मा, केशव राम, बाबूलाल रवानी, बिहारी राम, जितेंद्र वर्मा, रवि रवानी, सुनील वर्मा, चंडी राम, राजू रवानी, दशरथ रवानी, मंजू देवी, प्रिया कुमारी आदि थे.