रिखियापीठ : महज 12 वर्ष की उम्र में अपनी कला के जरिये देश भर नाम रौशन करने वाली भागलपुर की स्वस्ति नित्या 126 अवार्ड जीत चुकी हैं. इसमें स्कूल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अवार्ड हैं. रिएलिटी शो के केवल 30 राष्ट्रीय अवार्ड है. पिछले दिनों स्वस्ति को भागलपुर में प्रभात खबर द्वारा अंग गौरव का भी सम्मान दिया गया.
रिखियापीठ में नवरात्र अनुष्ठान में अपनी दादी कृष्णा मिश्रा के साथ शामिल होने आयी स्वस्ति ने कहा कि उनके जीवन में स्वामी सत्यानंदजी का बहुत बड़ा स्थान है, आज गुरू की कृपा की वजह से उन्हें सफलता मिल रही है. गुरुजी द्वारा दिये गये संदेश के अनुसार एकाग्रता के साथ मैं सारी तैयारी करती हूं.
स्वस्ति अब तक जीटीवी में इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-2 का खिताब, कलर्स चौनल पर छोटे मियां का खिताब, एनडीटीवी इमेजीन पर नचनले-वे का खिताब जीत चुकीं है. इसके साथ ही झलक दिखाजा, चक धूम-धूम, बूगी-वूगी में सेमी फिनाले रह चुकी है. आठवीं कक्षा की छात्रा स्वस्ति ने कहा कि फिलहाल वह रिएलिटी शो पर ब्रेक ली है, चूंकि अभी पढ़ाई पर ध्यान देना है. स्वस्ति अब तक सलमान खान, रणवीर कपूर, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, वरुण धवन, अलिया भट्ट जैसे बाॅलीवूड कलाकारों से रिएलिटी शोक में मिल चुकी है. पिछले दिनों जी रिश्ते के अवार्ड शो में स्वस्ति ने एंकरिंग की थी. स्वस्ति बड़ी होकर एक्ट्रेस बनना चाहती है.