मधुपुर नगर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
अनियमित विद्युत आपूर्ति से मधुपुर के लोग परेशान
मधुपुर नगर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन 12-13 घंटे ही मिल रही बिजली, गरमी से त्राहिमाम हैं लोग ग्रिड के उदघाटन के बाद मिलती थी 20-21 घंटे बिजली अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करे विद्युत विभाग देवघर : इन दिनों मधुपुर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं. 24 घंटे में मात्र 12 […]
12-13 घंटे ही मिल रही बिजली, गरमी से त्राहिमाम हैं लोग
ग्रिड के उदघाटन के बाद मिलती थी 20-21 घंटे बिजली
अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करे विद्युत विभाग
देवघर : इन दिनों मधुपुर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं. 24 घंटे में मात्र 12 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. जबकि मधुपुर ग्रिड को फुल लोड बिजली मिलने की बात कही जा रही है. इससे क्षुब्ध होकर मधुपुर नगर भाजपा ने देवघर में विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप कर अविलंब इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. मधुपुर नगर अध्यक्ष अवनी भूषण ने अधीक्षण अभियंता से कहा है कि हिंदुओं का पर्व रामनवमी, चैती दुर्गापूजा, छठ भी शुरू हो चुका है.
जबसे मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर ग्रिड का उदघाटन किया तब से मधुपुर की जनता 20-21 घंटे बिजली की आदी हो गयी है. लेकिन भीषण गरमी में इन दिनों बिजली संकट गहरा गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान अध्यक्ष ने विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए अधीक्षण अभियंता को कई सुझाव भी दिया है. प्रतिनिधिमंडल में गोपाल भारद्वाज, गोपो वर्मण, आशीष चौरसिया, पप्पू पांडेय, सुशांत राय आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement