कलीम अली के नेतृत्व में घर से पानी का खाली डिब्बा के साथ टावर चौक पहुंच गये. वहां धरना-प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया. वे पानी नियमित देने व मनमानी पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद गुलाब मिश्र भी पहुंचे. इसके बाद सीइओ संजय कुमार सिंह को सूचना दी गयी तथा आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
पार्षद ने बताया वार्ड 19 को लगातार निगम उपेक्षित कर रही है. यहां से निगम को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है. यहां चार-चार दिन तक पानी नहीं आता है. अक्सर 10-20 मिनट में ही पानी चला जाता है. कई बार निगम में जाकर शिकायत की, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. विरोध जताने वालों में मुहल्ले के कलीम अली, फरमूद आलम, सिकंदर अली, जावेद अख्तर, अशफाक आलम, सिद्धार्थ केसरी, भालोटिया बाबू, समशेर आलम, अनूप कुमार आदि शामिल थे.