25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरभ गोलीकांड : आरोपित सागर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी सौरभ शृंगारी को गोली मारकर घायल किये जाने के मामले के नामजद आरोपित सागर राउत की तलाश में मंगलवार को एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने छापेमारी की. मंगलवार दोपहर में एसडीपीओ-इंस्पेक्टर […]

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी सौरभ शृंगारी को गोली मारकर घायल किये जाने के मामले के नामजद आरोपित सागर राउत की तलाश में मंगलवार को एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने छापेमारी की.

मंगलवार दोपहर में एसडीपीओ-इंस्पेक्टर सशस्त्र बलों समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ छापेमारी करने गये थे. इस दौरान सागर के दोनों रिश्तेदारों को थाना लाकर पुलिस पदाधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ किया. बावजूद सागर का कोई ठोस सुराग पुलिस को हाथ नहीं लग सका.

जानकारी हो कि कांड के एक नामजद आरोपित पुरनदाहा निवासी राजेश यादव उर्फ बंटा ने सोमवार सुबह में सीजेएम कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया था. उसे बहुत जल्द पुलिस रिमांड में लाकर पूछताछ करेगी. जानकारी हो कि आपसी रंजिश में जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप 18 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी सौरभ शृंगारी को चार युवकों ने गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. मामले को लेकर सौरभ के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 106/17 भादवि की धारा 341, 323, 307, 504, 506, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जलसार रोड पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप निवासी सागर राउत सहित पुरनदाहा निवासी बंटा यादव, होलीडे हाउस बंपास टाउन निवासी संदीप तुरी व क्लब ग्राउंड बस स्टैंड के समीप निवासी छोटू धपरा आरोपित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें