21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2100 करोड़ की लागत से बनेगा साहिबगंज गंगा पुल

देवघर : संताल परगना के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि लंबे अर्से से जिस सड़क, पुल आदि की चर्चा हो रही थी. अब उसे धरातल पर उतारने की समय सीमा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने तय कर दी है. उनकी अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें मंत्रालय के […]

देवघर : संताल परगना के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि लंबे अर्से से जिस सड़क, पुल आदि की चर्चा हो रही थी. अब उसे धरातल पर उतारने की समय सीमा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने तय कर दी है. उनकी अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें मंत्रालय के पदाधिकारियों के अलावा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद थे. बैठक में संताल के सभी बड़े प्रोजेक्ट्स की अद्यतन स्थिति की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी.

2100 करोड़ की…
उन्होंने बताया कि साहिबगंज के गंगा पुल का टेंडर फाइनल हो गया है. यह पुल अब 2100 करोड़ की लागत बनेगी. इस पुल निर्माण का काम ‘चेक-सोमा’ कंपनी करेगी. 11 मार्च के बाद किसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहेबगंज आकर इस पुल की आधारशिला रखेंगे. खुशी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. मौके पर रामानंद साह, अनंत सिंह, अमित सिंह, आनंद मोदी सहित अन्य उपस्थित थे.
देवघर-बासुकिनाथ फोर लेन का टेंडर अक्तूबर में
केंद्रीय मंत्री ने गंगा पुल के अलावा भी कई योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है. इसमें हंसडीहा-पीरपैंती फोर लेन सड़क निर्माण का टेंडर 15 मार्च को होगा. इस फोर लेन निर्माण पर करीब 1300 करोड़ खर्च होंगे. वहीं मधुपुर से गिरिडीह तक एनएच 114 ए का टेंडर भी मार्च को ही होगा. इस एनएच निर्माण पर 200 करोड़ की लागत आयेगी. बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि देवघर-बासुकिनाथ फोर लेन का टेंडर अक्तूबर में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें