झाविमो का हल्ला बाेल. होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध
Advertisement
पहले जनता का विश्वास जीतें फिर लगायें मेला : प्रदीप
झाविमो का हल्ला बाेल. होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध कहा : जमीन के मालिकों से वार्ता तक नहीं हुई अब मोमेंटम झारखंड में लगाया है उद्योगपतियों का मेला देवघर : झारखंड विकास मोरचा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जनसमस्याओं […]
कहा : जमीन के मालिकों से वार्ता तक नहीं हुई
अब मोमेंटम झारखंड में लगाया है उद्योगपतियों का मेला
देवघर : झारखंड विकास मोरचा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जनसमस्याओं में मुख्य रूप से देवघर नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को वापस लेने, धान क्रय की जटिल प्रक्रिया को सरल करने, सरकार द्वारा निर्धारित अविक्रयशील रैयती कृषि भूमि के घटाये दर को वापस लेेने, पुनासी व जीसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के विस्थापितों को नये दर से मुआवजा, विस्थापितों पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने समेत सभी परिवार को राशन कार्ड अविलंब उलब्ध कराने की मांगें शामिल थी. मुख्य अतिथि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड के शहरों में 27 फीसदी लोग अभी झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं. शहरों में पानी, शौचालय व आवास की सुविधा नहीं मिली है.
साफ-सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति है. देवघर नगर निगम के गांवों में तो अभी भी कई लोगों को विद्युत कनेक्शन तक नहीं मिला है, लेकिन सरकार शहरवासियों पर होल्डिंग टैक्स का बोझ डाल रही है. यह सरकार का गरीब विरोधी निर्णय है. इसे वापस लेेना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों का जबरन सरकार जमीन लेना चाहती है. किसान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे सरकार कोई वार्ता तक नहीं कर रही है और मोमेंटम झारखंड के जरिये उद्योगपतियों का मेला लगाया गया है. गोड्डा में किसानों की नहीं सुनी गयी व जमीन मालिक सड़कों पर उतर आये हैं. रघुवर सरकार को पहले जनता का विश्वास जीतना होगा, उसके बाद उद्योगपतियों का मेला लगना चाहिए. सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन करना चाहिए. पांच वर्ष तक उद्योग स्थापित नहीं होने पर विस्थापिताें को जमीन वापस दिया जाये या नयी दर से मुआवजा दिया जाना चाहिए. टावर चौक से समाहरणालय तक रैली निकालने के बाद डीडीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
इस अवसर पर वरीय नेता विपिन देव, जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सहिम खान, महिला जिलाध्यक्ष बिंदु मंडल, दिनेश मंडल, मणिकांत यादव, पंचानन मंडल, अश्विनी मंडल, कार्तिक रजक, किशोर यादव, डॉ सिराज अंसारी, विनोद वर्मा, हेमंत चौधरी, बदरुद्दी अंसारी, फौदार सिंह, गुलाब यादव, दिनेश सोनी, गुलाब मंडल, व्यासदेव चौधरी, पारस यादव, सुभाष मंडल, रवि रंजन, कार्तिक यादव, संजू देवी, रानी देवी, जुनियर बाबूलाल, संजय जायसवाल, सारठ विधानसभा से रामनिवास मंडल समेत करीब 100 की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement