23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम: कैशलेस का गलत फायदा रहे साइबर ठग, मजदूरों के खाते पर नजर

देवघर : नोटबंदी के बाद कैशलेस सिस्टम जैसे-जैसे प्रभावी हो रहा है, साइबर ठग कैशलेस का गलत फायदा धड़ल्ले से उठा रहा है. नोटबंदी से एटीएम से बड़ी राशि की निकासी बंद होने के बाद साइबर ठग कैश निकालने के बजाये ऑनलाइन शॉपिंग व स्वाइप कार्ड का इस्तेमाल कर लाखों रूपये की ठगी कर रहा […]

देवघर : नोटबंदी के बाद कैशलेस सिस्टम जैसे-जैसे प्रभावी हो रहा है, साइबर ठग कैशलेस का गलत फायदा धड़ल्ले से उठा रहा है. नोटबंदी से एटीएम से बड़ी राशि की निकासी बंद होने के बाद साइबर ठग कैश निकालने के बजाये ऑनलाइन शॉपिंग व स्वाइप कार्ड का इस्तेमाल कर लाखों रूपये की ठगी कर रहा है. इस धंधे में अब साइबर ठग संताल परगना के वैसे मजदूरों को निशाना बना रहे हैं जो अलग-अलग प्रदेश में रहकर अपना बैंक खाता खुलवाये हैं. इसमें अधिकंश जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले मजदूर हैं.
मेट के जरिये कई मजदूर जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण का कार्य करने जाते हैं, इस दौरान मजदूरों का भुगतान जम्मू-कश्मीर में उनके बैंक खाते में ही होती है.मजदूरों को बैंक से वीसा कार्ड, स्वेप कार्ड व रूपये कार्ड मुुहैया कराया गया है. मजदूर काम समाप्त कर जब घर लौटते हैं तो साइबर ठग द्वारा मजदूरों से मेट के जरिये मामूली पैसे देकर उनका वीसा कार्ड व स्वेप कार्ड ले लिया जाता है.मेट को 10 से 15 हजार रुपये तक देकर साइबर ठगों द्वारा मजदूरों के कार्ड को खरीदा जाता है.
साइबर अपराधी इस प्रकार करते हैं गलत इस्तेमाल
फर्जी आइडी पर जारी सीम कार्ड का इस्तेमाल कर साइबर ठग फोन के जरिये ग्राहकों को झांसे में लेने के बाद भोल-भाले मजदूरों के बैंक खाते में पैसे का ट्रांसफर पलभर में करते हैं. उसके बाद किसी फरजी पते पर अलग-अलग शहरों से ऑन लाइन शॉपिंग की सामग्री की डिलेवरी कराते हैं. मजदूरों के नाम से कार्ड होने की वजह से अब साइबर ठग बेखौफ मॉल व दुकानों से महंगी सामग्री खरीदकर मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो कार्ड आदि से स्वेप कर भुगतान करते हैं. इसमें महंगे मोबाइल, आभूषण, एलसीडी, साेफा, पलंग आदि की कैशलेस खरीदारी हो रही है. प्रदेश में काम करने वाले मजदूरों में दुमका, देवघर, जामताड़ा व गोड्डा जिले से अधिकांश मजदूरों का वीजा कार्ड, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. इस सिलसिले में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत स्थानीय पुलिस भी छापेमारी कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें