अपराध. पिता ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी
Advertisement
लगाये गये खोजी कुत्ते मगर नहीं मिला सुराग
अपराध. पिता ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी तीन महीने में बच्चे गायब होने का यह दूसरा मामला जसीडीह : थाना क्षेत्र के डाबरग्राम मेहर गार्डेंन से सात फरवरी की रात में गायब हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र के योगीकुप्पा गांव निवासी विकास चंद्र चौधरी की पांच वर्षीय नाबालिग पुत्री नन्हीं का कोई सुराग नहीं मिल […]
तीन महीने में बच्चे गायब होने का यह दूसरा मामला
जसीडीह : थाना क्षेत्र के डाबरग्राम मेहर गार्डेंन से सात फरवरी की रात में गायब हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र के योगीकुप्पा गांव निवासी विकास चंद्र चौधरी की पांच वर्षीय नाबालिग पुत्री नन्हीं का कोई सुराग नहीं मिल सका है. उसकी तालाश के लिये गुरुवार को स्स्थानीय पुलिस ने दुमका से ट्रेकर डॉग मंगाया. मेहर गार्डेन से लेकर पीछे काफी दूर रेलवे लाइन तक ट्रेकर डॉग द्वारा उसकी खोजबीन करायी गयी. बावजूद ट्रेकर डॉग भी उक्त अपहृत बच्ची का कोई सुराग नहीं खोज सकी. मौके पर मौजूद एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मिलकर मेहर गार्डेन की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
बावजूद नन्हीं का कोई सुराग नहीं मिल सका. फुटेज में नन्हीं को अकेली घूमते हुए देखा गया है. आसपास उसके माता-पिता व कोई परिजन भी नहीं दिखे. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जसीडीह पुलिस ने दुमका से खोजी कुत्ता मंगा कर मेहर गार्डेंन, रेलवे लाइन समेत आसपास के क्षेत्रों में काफी समय तक खोजबीन की. इस दौरान पुलिस ने शक जाहिर की कि संभवत: बच्ची को किसी गाड़ी से गायब किया गया होगा. मालूम हो कि बीते सोमवार को मोहनपुर थाना निवासी विभाष चन्द्र चौधरी परिजनों के साथ मेहर गार्डेंन में शादी समारोह में भाग लेने आये थे. इसी दौरान उनकी साढे चार वर्षीय बेटी नन्हीं कुमारी अचानक गायब हो गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. उसके पिता ने जसीडीह थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement