आरोपी युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
मधुपुर : बार-बार छेड़खानी से परेशान छात्रा ने पहले तो युवक की पिटाई कर दी, फिर थाना में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया. छात्रा की शिकायत के बाद रामयश रोड निवासी आरोपित युवक प्रतीक गिरि के खिलाफ छेड़खानी व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा का आरोप है कि तीन साल से आरोपित उसे परेशान कर रहा था. लेकिन डर से इसकी शिकायत नहीं की. गुरुवार को वह सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़कर आ रही थी तभी आरोपित ने फिर सार्वजनिक रूप से छेड़खानी की.