23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज बदल रहा साइबर ठगों का ठिकाना

खरगडीहा में तीन राज्यों की पुलिस की हुई है छापेमारी सिरसा के एक निर्माणाधीन होटल भी बना साइबर ठगों का अड्डा खरगडीहा से बंदरबोना तक फैला जाल देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला व खरगडीहा गांव के साइबर ठगों का ठिकाना रोज बदल रहा है. खरगडीहा गांव में तीन राज्यों की पुलिस […]

खरगडीहा में तीन राज्यों की पुलिस की हुई है छापेमारी

सिरसा के एक निर्माणाधीन होटल भी बना साइबर ठगों का अड्डा
खरगडीहा से बंदरबोना तक फैला जाल
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला व खरगडीहा गांव के साइबर ठगों का ठिकाना रोज बदल रहा है. खरगडीहा गांव में तीन राज्यों की पुलिस कुछ दिनों में छापेमारी कर चुकी है. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व कोलकाता की पुलिस है. इसके साथ ही करमाटांड़ पुलिस ने छापेमारी कर कई साइबर ठगों की गिरफ्तारी ही खरगडीहा गांव से कर ली थी. खरगडीहा के साइबर ठगों द्वारा अपने गांव के पिछे रेलवे ट्रैक के आसपास व सुनसान झाड़ियों पर साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. खरगडीहा से बंदरबोना तक करीब 80 युवक साइबर ठगों द्वारा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक ठगी का अंजाम दिया जा रहा है.
बंदरबोना के आसपास सुनसान स्थलों पर यह खेल धड़ले से चल रहा है. सिरसा स्थित एक निर्माणाधीन होटल में भी घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठग के सरगना द्वारा पूरी टीम के साथ दिनभर साइबर ठगी का अंजाम दिया जाता है. बताया जाता है कि साइबर ठगी के पैसे को भी इस निर्माणाधीन होटल में खपाया जा रहा है. कैशलेस प्रभावी होने के बाद का कैशलेस का गलत फायदा साइबर ठगों द्वारा उठाया जा रहा है. बाहर में काम करने वाले मजदूरों को कुछ रूपये का प्रलोभन देकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व रूपये कार्ड देकर खरीद लेता है, उसके बाद उक्त मजदूर के कार्ड में साइबर ठगी का पैसा ट्रांसफर कर ऑन लाइन शाॅपिंग कर लिया जाता है. घोरमारा नीचे टोला में एक सरगना समेत उसकी टीम के सदस्यों ने अपने घर में कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, एसी, महंगे मोबाइल फोन व फर्नीचर ऑन लाइन शॉपिंग कर इस्तेमाल किया है. बताया जाता है कि कोलकाता से ही ऑन लाइन शॉपिंग कर सामग्री को गलत पते पर डिलेवरी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें