बताया जाता है कि आश्रम के काम के लिए उसने दोपहर करीब दो बजे यूको बैंक से नगदी 34 हजार रुपये की निकासी की और बैंक ऑफ इंडिया से चेकबुक लेकर एक मेरुन बैग में भरा. इसके बाद उक्त बैग को डिक्की में रख लिया.
वापस लौटने के क्रम में पुराना गैस गोदाम के समीप एक गैरेज में बाइक ठीक कराया और पैसा देने चले गये. पैसा देकर वापस लौटा तो बाइक की डिक्की टूटा देखा, जिससे रुपयों से भरा बैग गायब था. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर वह शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 64/17 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है.