18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सरकारी स्कूलों की दीवार पर लगेगी गुरुजी की तसवीर

देवघर : ‘गुरु को जाने’ अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी प्राइमरी व मिडिलों स्कूलों की दीवारों पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की तसवीर लगायी जायेगी. साथ ही शिक्षकों का नाम, आधार संख्या व योग्यता भी विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगाया जायेगा. अभियान का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. 26 जनवरी तक […]

देवघर : ‘गुरु को जाने’ अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी प्राइमरी व मिडिलों स्कूलों की दीवारों पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की तसवीर लगायी जायेगी. साथ ही शिक्षकों का नाम, आधार संख्या व योग्यता भी विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगाया जायेगा. अभियान का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है.
26 जनवरी तक सभी स्कूलों में इसे लागू कर देना है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) सरकार के सचिव द्वारा उपायुक्त के नाम पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. ‘गुरू को जाने’ कार्यक्रम का मूल ध्येय समुदाय एवं अभिभावकगण को विद्यालय में कार्यरत अथवा पदस्थापित शिक्षकों के संबंध में पूरी जानकारी देना है. इससे हर कोई शिक्षकों से अवगत होंगे. साथ ही बच्चे अपने शिक्षक को बेहतर तरीके से जान पायेंगे. सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा भी इस विषय पर समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
सूचना पट पर लिखना होगा ‘गुरु को जानें’
विद्यालय के सूचना पट जहां शिक्षकों की तसवीर व अन्य जानकारी प्रदर्शित की जायेगी. वहीं ऊपर में ‘गुरु को जानें’ तथा नीचे में ‘गुरु ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर:’ अनिवार्य रूप से लिखना होगा. इससे शिक्षकों की महत्ता स्थापित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें