मधुपुर: झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर पर्षद कर्मी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने से जगह-जगह गंदगी का ढेर लग गया है. नियमित साफ-सफाई पर विराम लग गया है. हालांकि नप द्वारा मिनी जेसीबी से शहर की सफाई करायी जा रही है.
लेकिन कचरों का ढेर जगह-जगह शहर में देखने को मिल रहा है. सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं. स्थानीय लोगों ने नप प्रशासन से शहर की समुचित साफ-सफाई को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की मांग की है.