घटनास्थल से किसी तरह उक्त पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागे. इसके बाद मामले की सूचना एसपी सहित एसडीपीओ को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक पांडेय , नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय पीसीआर समेत कई पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों के साथ चांदडीह पहुंचे. वहां फंसे पदाधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों को लेकर वापस लौटे.
Advertisement
चांदडीह में पुलिस के साथ मारपीट, रोड़ेबाजी
देवघर: कुंडा थानांतर्गत चांदडीह गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडा से मारपीट व रोड़ेबाजी कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. घटना में तीन पुलिस पदाधिकारी कुंडा थाना के एएसआइ जेपी पांडेय, दिनेश्वर प्रसाद, अरविंद कुमार, गृहरक्षक वासुदेव राउत सहित करीब आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को चोट लगी है, जो जख्मी […]
देवघर: कुंडा थानांतर्गत चांदडीह गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडा से मारपीट व रोड़ेबाजी कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. घटना में तीन पुलिस पदाधिकारी कुंडा थाना के एएसआइ जेपी पांडेय, दिनेश्वर प्रसाद, अरविंद कुमार, गृहरक्षक वासुदेव राउत सहित करीब आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को चोट लगी है, जो जख्मी भी हुए हैं.
एकपक्षीय हो रही थी कार्रवाई : ग्रामीण : उधर, ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि जमीन विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई से ही आक्रोश भड़का है. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला की सूचना पर एसडीपीओ पांडेय व नगर थाना प्रभारी अतिरिक्त बलों को लेकर चांदडीह जा रहे थे. इस क्रम में वे लोग तेतरिया मोड़ पर पहुंचे ही थे कि ग्रामीणों की भीड़ से बचकर आ रहे पुलिसकर्मी भी वहां तक आ चुके थे. पुलिसकबलों के साथ एसडीपीओ वहीं रुक गये और घटना की जानकारी लिया. सुरक्षा के लिहाज से घटनास्थल जाना उचित नहीं समझा. कुछ देर तक वहीं मंत्रणा करने के पश्चात अधिकारी समेत सभी पुलिसकर्मी वापस लौट गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पर हमला करने के आरोप में पांच आरोपितों को हिरासत में भी लिया गया है. हिरासत में लिए आरोपितों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. जानकारी हो कि करीब डेढ़ माह पूर्व चोरी की बाइक की सूचना पर छापेमारी करने गयी कुंडा पुलिस पर ही चांदडीह गांव में हमला हुआ था और रोड़ेबाजी कर पुलिस कस्टडी से छह बाइक समेत कुछ जब्त सामान भी छुड़ा लिये गये थे.
दोषियों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ
एसडीपीओ ने कहा : गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर दिन में ही मारपीट हुई थी. घटना में दोनों पक्षों के कुछ ग्रामीण घायल भी हुए थे. दोनों पक्ष की शिकायत थाना में दी गयी थी. इसी बीच देर शाम में एक पक्ष से सूचना मिली कि कुछ लोग दूसरे पक्ष का मकान तोड़ रहे हैं. मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस चांदडीह गयी ही थी कि अचानक कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है. मामले की जांच चल रही है. प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और जो भी दोषी होंगे, उन्हें चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement