जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने पर इन शिक्षकों को बरखास्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया. हालांकि सोमवार तक प्रस्ताव को विभाग की ओर से सार्वजनिक कर दिया जायेगा.
Advertisement
फरजी प्रमाण-पत्र व पारा से गैर पारा कोटि में बहाल होने वालों के खिलाफ कार्रवाई, नवनियुक्त कई शिक्षकों के बरखास्तती का निर्णय
देवघर: गुरुवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक गोपनीय शाखा में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में देर शाम संपन्न हुई. बैठक में देवघर में फरजी टेट प्रमाण पत्र, गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से जारी प्रमाण-पत्र सहित पारा से गैर पारा कोटि के आधार पर नियुक्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों की बरखास्तगी का […]
देवघर: गुरुवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक गोपनीय शाखा में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में देर शाम संपन्न हुई. बैठक में देवघर में फरजी टेट प्रमाण पत्र, गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से जारी प्रमाण-पत्र सहित पारा से गैर पारा कोटि के आधार पर नियुक्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों की बरखास्तगी का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा भी अगर साक्ष्य सामने आते रहेंगे तो फरजी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. बैठक में करीब एक दर्जन शिक्षकों का ट्रांसफर व पोस्टिंग का प्रस्ताव लिया गया. इसमें अधिकांश गंभीर बीमारी से ग्रस्त, महिला व दूसरे जिले से संबंधित शिक्षकों का आवेदन था. बैठक में डीडीसी जनमेजय ठाकुर, डीइओ उदय नारायण शर्मा, डीएसइ सीवी सिंह, डीडब्ल्यूओ अगापित टेटे आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement